ऐसे कसी जाएगी नक्सलियों पर नकेलतेजी से पांव पसारते अपराध के ग्राफ पर ब्रेक और नक्सलियों पर नकेल कसने को लेकर तेज-तर्रार थाना प्रभारियों के अलावा युवा अफसरों को भी काम पर लगाया गया है। इन अधिकारियों को बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिले के विभिन्न थानों में तैनात कई थाना प्रभारियों को जहां संवेदनशील और बॉर्डरिंग इलाकों में तैनात किया गया है, वहीं 2018 बैच के युवा पुलिस अवर निरीक्षकों को ट्रेनिंग के बाद बड़े थानों की भी जिम्मेवारी सौंपी गई है।
नाकामी की तोहमत झेल रहे पुलिसकर्मियों को किया गया साइडदूसरी ओर अपराध और नक्सली गतिविधियों पर नकेल कसने में नाकाम रहने वाले आधा दर्जन थाना प्रभारियों को संटिंग में डाल दिया गया। जबकि कई थाना प्रभारी प्रमोशन के बाद जिले से बदल गए हैं। इन थानों नें नए सिरे से तैनाती की गई है।
इसी कड़ी में इटखोरी थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक सचिन कुमार दास को बिहार से सटे संवेदनशील हंटरगंज थाना का नया थानेदार बनाया है। इसके अलावे पिपरवार थाना में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार को राजपूर, सदर थाना के नईम अंसारी को प्रतापपुर, महिला थाना की गायत्री कुमारी को चतरा भाई महिला थाना, पिपरवार थाना के सुनील कुमार सिंह को वशिष्टनगर जोरी, पत्थलगड़ा थाना के निरंजन मिश्रा को इटखोरी, मयूरहंड थाना के कौशल सिंह को मयूरहंड, सदर थाना के गुप्तेश्वर राम को शीला पिकेट, टंडवा थाना के बंटी यादव को कुंदा, पिपरवार थाना के संजय कुमार सिंह को गिद्धौर, इटखोरी थाना के नितेश दुबे को पिपरवार व पुलिस लाइन में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार को पत्थलगड़ा थाने का थाना इंचार्ज बनाते हुए नई जिम्मेवारी सौंपी है। एसपी ने नवनियुक्त सभी अधिकारियों को 24 घंटों के भीतर नई पोस्टिंग वाले थानों में योगदान देने का निर्देश दिया है।
नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को कामयाबी भी मिलीझारखंड के चतरा पुलिस को अवैध कोयला उत्खनन के विरुद्ध सोमवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल अवैध रूप से कोयला उत्खनन के लिए भेजे जा रहे विस्फोटक की खेप को जिले की सिमरिया थाना पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस को यह सफलता विशेष नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हाथ लगी है। विस्फोटक के साथ पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, एसपी के निर्देश पर सिमरिया थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पीरी इलाके में पुलिस, सीआरपीएफ व झारखंड जगुआर के अधिकारियों और जवानों ने संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान चलाया था। अभियान के दौरान ही संदेह के आधार पर जवानों ने एक बाइक सवार को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के क्रम में युवक के पास से सुरक्षाबलों ने 50 पावर जिलेटिन, 54 डेटोनेटर, साढ़े 6 किलो अमोनियम नाइट्रेट व तस्करी में प्रयुक्त बजाज पल्सर बाइक जप्त किया।
थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि विस्फोटक के साथ पकड़ा गया बाइक सवार तस्कर राजकुमार साव तिलरा से अपने गांव मनातू जा रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को अवैध रूप से विस्फोटक सप्लाई करने वाले सप्लायर तिलरा गांव निवासी जितेंद्र साव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि हजारीबाग का एक अन्य सप्लायर फरार है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अवैध रूप से विस्फोटक खरीद कर कोयला का अवैध उत्खनन करने के उद्देश्य से ले जा रहा था।