बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अपने बयानों के लिए काफी चर्चित हैं। वह हर तरह के मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं और अक्सर लोगों से भिड़ जाती हैं। अब उनकी ट्विटर पर सिंगर और ऐक्टर के साथ जमकर बहस हो गई है। दरअसल, कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में शामिल हुई बुजुर्ग महिला को सीएए प्रोटेस्ट की बिलकिस बानो बताया था। साथ ही मजाक उड़ाते हुए लिखा था कि वह 100 रुपये में प्रोटेस्ट करने पहुंच जाती हैं। इसके बाद दिलजीत दोसांझ के साथ उनकी भिड़ंत हो गई।
कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के ट्विटर वॉर में दिलजीत को सिलेब्स का समर्थन मिल रहा है। स्वरा भास्कर, अंगद बेदी, कुब्रा सैत, श्रुति सेठ ने खुलकर उनका सपॉर्ट किया है। स्वरा भास्कर ने उनको स्टार कहा है तो श्रुति सेठ उन्हें पंजाबियों की शान बताया है।
बताते चलें कि किसान आंदोलन में शामिल होने वाली दादी मोहिंदर कौर तक पहुंची तो उन्होंने भी प्रतिक्रिया दी थी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दादी ने कहा था, ‘मुझे किसी ने कहा कि एक ऐक्टर ने मेरे बारे में ऐसा लिखा है। वह कभी मेरे घर नहीं आई, उसे नहीं पता मैं क्या करती हूं और कहती है कि मैं 100 रुपये में उपलब्ध हूं। बहुत बुरी बात है, मुझे 100 रुपये का क्या करना है।’ मोहिंदर कौर 13 एकड़ जमीन की मालिक हैं।