सोशल मीडिया पर शूटिंग की घोषणा
कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर कर बताया है कि फिल्म की शूटिंग अगले सप्ताह से शुरू होगी। कार्तिक आर्यन ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘मुंह हाथ धोके… धमाका शुरू करते हैं… अगले हफ्ते से।’
नए अवतार में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन अपने जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर नई फिल्म ‘धमाका’ का पोस्टर शेयर किया था। इसमें वह अलग ही अवतार में दिख रहे थे। कार्तिक आर्यन लंबे बाल और बड़ी दाढ़ी में वह सूट पहने नजर आ रहे हैं। कार्तिक आर्यन की साल 2021 में रिलीज हो सकती है। फिल्म का निर्देशन राम माधवानी करेंगे।
कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट की बात की जाए तो कार्तिक आर्यन आखिरी बार डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल’ में सारा अली खान के साथ दिखाई दिए थे। कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्मों में कियारा आडवाणी के साथ ‘भूल भुलैया 2’ और जाह्नवी कपूर के साथ ‘दोस्ताना 2’ शामिल हैं।