दोस्तों के सामने बियर बोतल उठाने को कहा, हिस्ट्रीशीटर को 'साथी' ने ही मारी गोली

आसिफ अली, शाहजहांपुर
बियर शाॅप पर बोतल उठाने को लेकर हुए विवाद में टाॅप टेन हिस्ट्रीशीटर को गोली मार दी गई। घायल हिस्ट्रीशीटर की हालत गंभीर है, उसको निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। बियर शाॅप पर दो गुट खड़े थे, तभी बियर की पेटी खरीदने के बाद उसको उठाने को लेकर विवाद होने लगा। बताया ये भी जा रहा है कि गोली मारने वाला हिस्ट्रीशीटर का साथी है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

घटना थाना सदर बाजार के लोहारों वाले चौराहे की है। मोहल्ला जलालनगर निवासी इमरान उर्फ डेविड टाॅप टेन अपराधी और हिस्ट्रीशीटर है। उसके ऊपर गंभीर धाराओं में 14 मुकदमे दर्ज हैं। एक महीने पहले जेल जाने के बाद वह जमानत पर बाहर आ गया था। जानकारी के मुताबिक बीती रात हिस्ट्रीशीटर अपने साथियों के साथ बियर शाॅप पर बियर खरीदने के लिए आया था। वहां पर पहले से दूसरा गुट खड़ा था। हिस्ट्रीशीटर ने बियर की पेटी खरीदी और उसको उठाने के लिए पास में खड़े युवक से कहा।

बताया जा रहा है कि जिस साथी से पेटी उठाने के लिए कहा था वह कुछ वक्त पहले हिस्ट्रीशीटर इमरान उर्फ डेविड का साथी रह चुका था। उसे दोस्तों के बीच बियर उठाने की बात इतनी नागवार गुजरी कि उसने सीधा हिस्ट्रीशीटर पर फायर कर दिया। गोली हिस्ट्रीशीटर के पेट में लगी और वह लहूलुहान हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बता दें कि टाॅप टेन अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान में पुलिस ने एक महीने पहले हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। एक महीने के अंदर ही उसको जमानत मिल गई और वह जेल से बाहर आ गया। एसपी एस आनन्द का कहना है कि बियर की बोतल उठाने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद टाॅप टेन अपराधी पर उसके साथी ने गोली चला दी। घायल को निजी नर्सिंग होम भर्ती करा दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *