खाना खा रहे हैं सभी
बोनी कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इसमें सभी खाना खाने के लिए बैठे हैं। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, ‘मेरे कजिन टोनी (सुनील कपूर) का मना रहे हैं। मैं टोनी के आगे बैठकर खाना खा रहा हूं और अनिल कपूर कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं।’
बोनी कपूर की अपकमिंग फिल्म
बोनी कपूर फिल्म ‘मैदान’ को प्रड्यूस कर रहे हैं। अमित रविंद्रनाथ शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा वह मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ के हिंदी रीमेक को प्रड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी।
अनिल कपूर की आने वाली फिल्में
अनिल कपूर के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वह हाल ही में अपनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ के रवाना हुए थे। इस फिल्म के अलावा अनिल कपूर फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में नजर आएंगे।