रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 73.93 प्रति डॉलर पर

मुंबई, तीन दिसंबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक की नीतिगत बैठक के नतीजे आने के पहले निवेशकों ने सतर्कता का रुख अख्तियार कर लिया और बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 12 पैसे गिरकर 73.93 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि निवेशकों का ध्यान भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन-दिन की ब्याज दर-निर्धारण संबंधी बैठक पर है। यह बैठक बुधवार को शुरू हुई। बैठक के नतीजे शुक्रवार को आएंगे। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान रुपये में भारी उतार-चढ़ाव दिखा। रुपया 73.81 पर खुला। कारोबार के दौरान रुपये ने 73.68 रुपये के उच्च स्तर और 73.95 के निम्न स्तर को छुआ। कारोबार के अंत में रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 73.93 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में रुपये में गिरावट आई है और इस दौरान रुपया 25 पैसे टूटा है। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 91 रह गया। घरेलू मोर्चे पर बीएसई का 30 शेयरों का सेंसेक्स 14.61 अंक की तेजी के साथ 44,632.65 अंक पर बंद हुआ। कच्चे तेल में वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48.09 डॉलर प्रति डॉलर रह गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *