3 बच्चों के सारा, इब्राहिम और तैमूर के केयरिंग पिता हैं। जल्द ही वह करीना के एक और बच्चे के पिता बनने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे इब्राहिम के बारे में बात की। इब्राहिम बॉलिवुड डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं और उनके लुक्स डैड सैफ से काफी मिलते हैं।
चाहते हैं इब्राहिम रितिक जैसा करेंगे धमाका
सैफ ने अपने बेटे को गुड लुकिंग बताया और कहा कि रितिक रोशन की तरह उन्हें सीधे डेब्यू के वक्त स्क्रीन पर धमाका करना चाहिए। सैफ ने कहा कि इब्राहिम उनसे तुलना से बच तो नहीं पाएंगे लेकिन वह अपनी अलग पर्सनैलिटी बना रहे हैं। सैफ ने कहा कि बेहतर होगा कि अभी वह कम से कम दिखाई दें।
सारा को स्क्रीन पर देखकर लगता है फनी
सारा के बारे में सैफ ने कहा कि उनके लिए अभी भी वह छोटी बच्ची हैं इसलिए उनको स्क्रीन पर देखना फनी लगता है। वर्क फ्रंट पर बात करें तो सैफ अली खान ‘भूत पुलिस’ में दिखाई देंगे। इसके अलावा वह प्रभास और कीर्ति सैनन की ‘आदिपुरुष’ में भी अहम किरदार निभा रहे हैं।