किसान नेताओं और सरकार के बीच करीब 8 घंटे तक चली बैठक संपन्न हो गई है। कृषि मंत्री ने कहा है कि किसानों ने आज की और पहले की बैठकों में कुछ मुद्दे उठाए। सरकार को कोई अहंकार नहीं है, वह ओपेन माइंड से किसानों से चर्चा कर रही है। किसानों की चिंता यह है कि नए कानूनों से APMC खत्म हो जाएगा।
आज की बैठक भी बेनतीजा रही। अगली बैठक 5 दिसंबर को होगी।
7 बजे का अपडेट
दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान नेताओं और सरकार के बीच बैठक को 7 घंटे बीत चुके हैं। किसान नेताओं ने केंद्र सरकार के साथ बैठक में मांग रखी है कि सरकार संसद का एक विशेष सत्र बुलाए और नए कृषि कानूनों को खत्म करे। वहीं, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बैठक के दौरान किसान नेताओं को जवाब दिया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP को छुआ नहीं जाएगा, इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।
शाम 6 बजे अपडेट
एक तरफ दिल्ली के विज्ञान भवन में पिछले 5 घंटे से बैठक चल रही है तो वहीं यूपी-दिल्ली सीमा (गाजीपुर बॉर्डर) पर जुटे प्रदर्शनरत किसानों ने पुलिस की बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
NH-24 पर अब पुलिस ने ड्रोन भी तैनात कर दिया है, जिससे हालात को नियंत्रण में रखा जा सके।
अकाली दल चीफ बोले- क्या बुजुर्ग महिलाएं खालिस्तानी दिखती हैं?
काली दल चीफ सुखबीर बादल ने कहा कि किसान आंदोलन में बुजुर्ग महिलाएं हैं। क्या वे खालिस्तानी दिखती हैं? यह किसानों को देशद्रोही बताने का एक तरीका है। यह किसानों का अपमान है। आप किसानों को कैसे देशद्रोही बुला सकते हैं।
विज्ञान भवन में किसानों ने जमीन पर बैठकर खाया खाना
दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान नेताओं और सरकार के बीच बैठक चल रही है। लंच ब्रेक के दौरान किसानों ने सरकार का खाना लेने से मना कर दिया और अपना लंच निकाल लिया। यहां से एक तस्वीर भी सामने आई हैं, जिसमें किसान नेता जमीन पर खाते दिख रहे हैं। इसे भी किसानों के विरोध के तौर पर देखा जा रहा है।
अवॉर्ड वापसी सरकार को सख्त संदेश : सुखबीर
शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल ने कहा है कि प्रकाश सिंह बादल (पंजाब के पूर्व सीएम) जीवनभर किसानों के लिए लड़े हैं। सरकार को एक सख्त संदेश देने के लिए उन्होंने अपना अवॉर्ड वापस किया है। इन कानूनों की किसानों को जरूरत नहीं है, तो भारत सरकार उसे किसानों पर क्यों थोप रही है?
लंच ब्रेक में किसानों ने खाया साथ लाया लंच
कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी मांग को लेकर सरकार के साथ विज्ञान भवन में बैठक करने पहुंचे किसान नेताओं ने लंच ब्रेक के दौरान अपना लाया हुआ लंच खाया। एक किसान नेता ने कहा- ‘हम सरकार की ओर से दिए जाने वाले भोजन या चाय को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। हम अपना खाना खुद लाए हैं।’
किसान आंदोलन के समर्थन में प्रकाश बादल ने लौटाया पद्म विभूषण
पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने किसान आंदोलन के समर्थन में अपना पद्म विभूषण सम्मान लौटा दिया है। देश का दूसरा सर्वोच्च सम्मान लौटाते हुए बादल ने कहा कि भारत सरकार ने किसानों के साथ विश्वासघात किया है।
अमरिंदर बोले- जल्द हो समाधान नहीं तो देश को खतरा
किसान आंदोलन पर बातचीत के लिए पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंचे। अमरिंदर सिंह ने शाह से मुलाकात के बाद कहा कि सरकार और किसानों के बीच बातचीत जारी है। इसमें मुझे कुछ नहीं करना है। मैंने शाह के साथ बातचीत में अपना विरोध दर्ज कराया है और इस मुद्दे के जल्दी से समाधान की मांग की है। इस मुद्दे का जल्द समाधान होना चाहिए क्योंकि इससे मेरे राज्य की आर्थिक स्थिति और देश की सुरक्षा को खतरा है।
कृषि मंत्री बोले- नतीजे की उम्मीद
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार लगातार किसानों से बात कर रही है। आज चौथे दौर की बातचीत होनी है। हमें कुछ सकारात्मक नतीजे की उम्मीद है।
टिकैत ने कहा, तो रिपब्लिक डे में लेंगे हिस्सा
किसान नेता ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आज की बातचीत सफल रहेगी। अगर हमारी मांगे नहीं मानी गईं तो किसान अगले साल रिपब्लिक डे परेड में हिस्सा लेंगे।
40 किसान नेता कर रहे सरकार से बात
किसान नेता सरकार से बातचीत के लिए किसान भवन पहुंचे। 40 किसान नेता विज्ञान भवन में केंद्र सरकार के मंत्रियों के करेंगे बात।