फार्तोदाएटीके मोहन बागान गुरुवार को ओडिशा एफसी को हराकर इंडियन सुपर लीग () की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया। रॉय कृष्णा इस जीत के हीरो रहे जिन्होंंने इंजरी टाइम में शानदार गोल किया।
एटीके मोहन बागान ने फातोर्दा में खेले गए मुकाबले में ओडिशा के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज की। कृष्णा (90+5 वें मिनट) का इस तरह तीन मैचों में यह तीसरा गोल था जिससे एटीके मोहन बागान की टीम आईएसएल तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।
पहले हाफ में दोनों ही टीमों ने कई मौके बनाए लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद कृष्णा ने इंजरी टाइम में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी जो निर्णायक साबित हुई। ओडिशा अभी तक जीत का खाता नहीं खोल सका है। उसका एक मैच ड्रॉ रहा, जबकि दो में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं, एटीके मोहन बागान ने अपने तीसरे मैच में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।