यूपी विधान परिषद की शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन सीट के लिए गुरुवार की सुबह 8 बजे से मतगणना चल रही है। बैलेट पेपर पर चुनाव के कारण चुनाव नतीजों में वक्त लगेगा। मतगणना के रिजल्ट से पहले ही पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतगणना में धांधली का आरोप लगाकर समाजवादी पार्टी ने हंगामा शुरू कर दिया।
पहड़िया मंडी में जारी मतगणना के बीच जैसे ही एसपी के नेताओं को बैलेट बॉक्स का सील टूटने की जानकारी मिली, उसके बाद पार्टी के महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता पहड़िया मंडी के गेट के बाहर इकट्ठा होने लगे और हंगामे के बाद धरना शुरू कर दिया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने योगी और मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि वाराणसी खण्ड शिक्षक एवं स्नातक सीट पर मतगणना के लिए जब बैलेट बॉक्स खोले जाने लगे तो कई बैलेट बॉक्स के सील टूटे थे। इससे साफ है कि बीजेपी सरकारी मशीनरी का सहारा लेकर एसपी के जीते हुए प्रत्याशी को हराने की साजिश रच रहे हैं। मतगणना में धांधली के खिलाफ हम लोगों का ये आंदोलन है। हम लोग तब तक धरने पर रहेंगे तब तक कोई सक्षम अधिकारी पारदर्शिता के पैमाने को सिद्ध नहीं कर देता।
बताते चलें कि वाराणसी के पहड़िया मंडी में विधान परिषद के शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन वाराणसी खण्ड सीट के लिए मतगणना जारी है। मतगणना के लिए कुल 14 टेबल लगाए गए हैं। इन सब के अलावा आरओ के लिए एक टेबल है। वाराणसी खंड में शिक्षक सीट पर 12 तो स्नातक सीट पर 22 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है।