कंगना रनौत पर भड़कीं स्वाति मालीवाल, बोलीं- चंद फिल्में करके गंदगी फैलाने वाली

पर बुजुर्ग महिला के बारे में विवादित ट्वीट करने के बाद लोगों के निशाने पर आईं को अभी भी लोग सोशल मीडिया पर सुनाने से नहीं चूक रहे हैं। आम लोगों के बाद बॉलिवुड और पंजाबी सिलेब्रिटीज के बाद अब की अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की नेता ने भी कंगना को आड़े हाथों लिया है। स्वाति ने ट्वीट कर कंगना रनौत की बेहद तीखी आलोचना की है।

यह भी पढ़ें:

कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में शामिल हुईं एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाद में शामिल हुईं बिलकिस बानो बताकर काफी आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। हालांकि बुरी तरह लानत-मलानत के बाद कंगना ने अपना फर्जी ट्वीट सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया था। स्वाति मालीवाल ने उसी ट्वीट को आधार बनाते हुए कंगना के बारे में लिखा, ‘चंद फ़िल्में करके दिन भर ट्विटर पर गंदगी फैलाके खुद को बब्बर शेरनी और झाँसी की रानी समझने वाली कंगना रनौत, इस देश की असली शेरनी इस देश की मेहनतकश महिलाएं हैं जो किसानी कर देश का पेट भरती हैं, सीमाओं पर देश की रक्षा करती हैं। वाई सिक्यॉरिटी लेके हवाबाज़ी करने से कुछ नहीं होता।’

बता दें कि कंगना रनौत के आपत्तिजनक ट्वीट के बाद कई पॉलिटिकल पार्टियों सहित पंजाबी सिलेब्स ने तीखी आपत्ति जताई थी। एक दिन पहले कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच इस बात पर सोशल मीडिया पर तीखी बहस भी हो गई थी। कंगना के ट्वीट पर सिंगर मीका सिंह ने भी बेहद नाराजगी जाहिर की थी। (
यहां पढ़ें: ) पंजाब की पॉलिटिकल पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने कंगना से माफी मांगने के लिए लीगल नोटिस भी भेजा है। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने भी कंगना के ट्वीट की आलोचना करते हुए उनसे माफी मांगने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *