किसान आंदोलन पर फिर बोलीं कंगना- सब इतने संतुष्‍ट हैं तो सूइसाइड और स्‍ट्राइक कौन कर रहा?

देश की राजधानी दिल्ली से सटे सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन को लेकर आम से लेकर खास तक हर किसी का अपना तर्क है। वहीं, बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शुरू से ही इस आंदोलन को लेकर प्रतिक्रिया दे रही हैं। इसके चलते वह ऐक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ से भी भिड़ चुकी हैं। इसके बाद वह कई लोगों के निशाने पर आ गई हैं। अब कंगना रनौत ने एक और ट्वीट कर किसानों का समर्थन किया है।

कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘हर साल हजारों किसान आत्महत्या करते हैं, हम दुनिया की रोटी की टोकरी हैं, लेकिन हमारे किसान सबसे गरीब हैं। हर साल मैं पढ़ती और देखती हूं कि सुधारों के लिए किसानों द्वारा सैकड़ों हड़तालें होती हैं। अगर सब इतने संतुष्ट हैं तो फिर आत्महत्या और हड़ताल कौन करता है?’

बताते चलें कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की नेता स्वाति मालीवाल ने भी कंगना रनौत को आड़े हाथों लिया। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कंगना रनौत की बेहद तीखी आलोचना की।

गौरतलब है कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में शामिल हुईं एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाद में शामिल हुईं बिलकिस बानो बताकर काफी आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। हालांकि बुरी तरह लानत-मलानत के बाद कंगना रनौत ने अपना फर्जी ट्वीट सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *