डीजीजीआई, जीएसटी अधिकारियों ने फर्जी बिल मामले में 104 लोगों को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) और सीजीएसटी आयुक्त कार्यालयों ने फर्जी जीएसटी बिलों के मामले में अभियान के तहत तीन सप्ताह में 104 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन फर्जी बिलों का उपयोग अवैध तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने में किया जा रहा था। प्राधिकरण ने शुक्रवार को धाोखाधड़ी कर रहे आठ लोगों को गिरफ्तार किया। 65 मामले दर्ज किये और 114 फर्जी इकाइयों का पता लगाया। देशव्यापी अभियान के तहत जीएसटी अधिकारियों ने 3,479 फर्जी जीएसटीआईएन इकाइयों के खिलाफ अब तक 1,161 मामले दर्ज किये। डीजीजीआई सूत्रों ने बताया कि अभियान के तहत 38 से अधिक शहरों/महानगरों में तलाशी और सर्वे किये गये। इन शहरों में मेरठ, भोपाल, जयपुर, बेंगलुरू, दिल्ली, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, विशापत्तनम, कोयंबटूर आदि शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार इन मामनों में आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *