ने इनडायरेक्टली साधा निशाना
अब ऋचा चड्ढा का ट्वीट चर्चा में है। उन्होंने पंजाबी भाषा में एक ट्वीट किया है, जो खुद को बेचता है, उसे लगता है कि हर कोई बिकाऊ है। माना जा रहा है कि नाम लिखे बिना उन्होंने कंगना को निशाने पर लिया है। बता दें कि कंगना रनौत ने किसान प्रोटेस्ट में शामिल हुईं बुजुर्ग दादी को CAA प्रोटेस्ट का चेहरा बिलकिस बानो बताकर एक ट्वीट किया था। इसमें लिखा था कि ये 100 रुपये में अवेलेबल रहती हैं। इस फेक ट्वीट पर ट्रोल होने के बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया था।
ट्विटर पर दिलजीत कंगना के बीच छिड़ा है घमासान
इसके बाद से ही ट्विटर पर घमासान छिड़ा हुआ है। सिंगर दिलजीत दोसांझ ने उनके इस ट्वीट की आलोचना की थी। ट्वीट किया था, बंदे को इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए। इसके बाद कंगना ने उन्हें ‘करण जौहर का पालतू’ जैसे ट्वीट किए थे। वहीं दिलजीत बराबरी से उन्हें पंजाबी में खरी-खोटी सुना रहे हैं। इस बीच ट्विटर 2 हिस्सों में बंटे हुए हैं। कुछ दिलजीत को सपोर्ट कर रहे हैं वहीं कुछ कंगना के पक्ष में ट्वीट्स कर रहे हैं।