शादी में सबसे यादगार पल‘बॉलिवुड हंगामा’ को दिए इंटरव्यू में आदित्य ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि शादी के दौरान वरमाला से ठीक पहले उनका पायजामा फट गया। आदित्य से इंटरव्यू में पूछा गया कि पूरे समारोह में उनके लिए सबसे यादगार पल कौन सा था। इसी के जवाब में आदित्य ने इस मजेदार वाकये का जिक्र किया।
दोस्तों ने उठाया तो फट गया पायजामाआदित्य ने बताया कि वरमाला के वक्त दोस्तों ने उन्हें उठाया था। इस दौरान श्वेता के गले में वरमाला डालने से ठीक पहले उनका पायजामा फट गया। आदित्य ने बताया कि इसके बाद फेरों से पहले उन्हें अपने दोस्त से पायजामा उधार लेना पड़ा, ताकि शादी की बाकी रस्में आराम से पूरी हो सके। आदित्य कहते हैं, ‘श्वेता के गले में वरमाला डालते वक्त दोस्तों ने मुझे ऐसा उठाया कि मेरा पायजामा फट गया। मेरी खुशकिस्मती यह थी मेरे एक दोस्त ने ठीक वैसा ही पायजामा पहना था। इसलिए मुझे फेरों से पहले उससे वह उधार लेना पड़ा।’
‘शादी के बाद बहुत खुश हूं’आदित्य से जब पूछा गया कि अपनी लेडी लव श्वेता के शादी के बाद वह कैसा महसूस कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। हम बहुत खुश हैं और हम खुशकिस्मत हैं कि हमने एक-दूसरे को चुना। हम इतने वर्षों में एकसाथ बड़े हुए हैं।’