वैश्विक महामारी कोरोना के कारण 8 माह से ठप पड़ी ट्रेन यातायात व्यवस्था अब धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी है। उत्तर रेलवे ने के 8 महीने बाद दैनिक व अन्य यात्रियों के लिए गंगानगर व इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा स्पेशल ट्रेनों का संचालन चालू कर दिया है। सहारनपुर से रुड़की/हरिद्वार, अम्बाला/यमुनानगर, बठिंडा, गंगानगर, मुजफ्फरनगर-मेरठ, गाजियाबाद-दिल्ली ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। जल्द ही सप्ताह में तीन दिन छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को भी चलाने की तैयारी है।
रेलवे द्वारा इन दिनों अंबाला से दिल्ली के बीच स्पेशल इंटर सिटी एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है। इस ट्रेन के संचालन से अंबाला से लेकर दिल्ली के बीच आने-जाने वाले रेलयात्रियों को बड़ी राहत मिली है। इसके अलावा रेलवे ने हरिद्वार से वाया बठिंडा, गंगानगर एक्सप्रेस का भी संचालन चालू कर दिया है। अंबाला दिल्ली स्पेशल ट्रेन अंबाला से चलकर सुबह सवा आठ बजे सहारनपुर पहुंच जाती है। दिल्ली से अंबाला की ओर जाते समय यह ट्रेन शाम 04.55 बजे सहारनपुर स्टेशन पर आती है।
सहारनपुर से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर की ओर आने-जाने के लिए यात्री सबसे अधिक इसी ट्रेन का प्रयोग करते हैं। रेलवे के डेप्युटी स्टेशन अधीक्षक अनिल त्यागी ने बताया कि इस ट्रेन से यात्रियों को काफी लाभ मिल रहा है। स्पेशल ट्रेनों को नवंबर की जगह दिसंबर तक के लिए बढ़ाया गया है। डेप्युटी स्टेशन मास्टर ने बताया कि जल्द ही सप्ताह में 3 दिन छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को भी चलाने की व्यवस्था की जा रही है इस ट्रेन के चलने के बाद अमृतसर से सहारनपुर होते हुए आगरा जाने वालों को काफी राहत मिलेगी।