सिर्फ AI से इकॉनमी को हो सकता है 500 अरब डॉलर का फायदा: गूगल इंडिया

कोलकाता
() ने कहा है कि सिर्फ (AI) के इस्तेमाल से भारतीय इकॉनमी में 500 अरब डॉलर जोड़े जा सकते हैं। साथ ही इससे बेहतर तरीके से बाढ़ का पूर्वानुमान लगाने और बीमारी का पता लगाने में मदद मिल सकती है। गूगल इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं उपाध्यक्ष सजय गुप्ता ने एक कार्यक्रम में कहा कि कंपनी भारत में अपनी डिजिटल पहुंच के विस्तार पर 10 अरब डॉलर खर्च करेगी।

उन्होंने कहा, ‘कोविड-19 महामारी की वजह से पैदा हुई चुनौतियों से निपटने और अवसरों का लाभ उठाने के लिए कंपनी ने अपने पास मौजूद सभी साधनों का इस्तेमाल किया है।’ गूगल ने हाल में रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल अनुषंगी जियो प्लेटफॉर्म्स में 7.73 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। दोनों कंपनियों ने एक एंट्री लेवल किफायती स्मार्टफोन बनाने की भी घोषणा की है।

डेटा खपत में उछाल
गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) के दौरान डेटा खपत हर महीने 8 जीबी से बढ़कर 14 जीबी हो गई है। उन्होंने कहा कि 2014 में औसत खपत महज 86 एमबी प्रति महीने थी। गुप्ता ने साथ ही कहा कि 2022 तक यूपीआई ट्रांजैक्शन रोजाना एक अरब पहुंच जाएगा जो अभी हर महीने करीब एक अरब के आसपास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *