हैदराबाद में बीजेपी को बढ़त, टीवी पर भाग्यनगर vs हैदराबाद पर भिड़ गए नेता

नई दिल्ली
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव नतीजों के रुझानों (GHMC Election trends 2020) के साथ ही भाग्यनगर और हैदाराबाद दोनों ट्रेंड करने लगा है। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने कहा था कि अगर वह निगम में सत्ता में आएगी तो शहर का नाम भाग्यनगर कर दिया जाएगा। हालांकि, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने इसका विरोध किया था। नतीजों में अभी बीजेपी को बड़ा फायदा दिख रहा है। पिछले चुनाव में बीजेपी को महज 4 सीटें ही मिली थीं।

‘शुरू से ही था हैदराबाद नाम’
एक चैनल पर चर्चा में शामिल मौलाना सईद अल कादरी ने बीजेपी के हैदराबाद का नाम बदलने के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि ये मुंगेरी लाल के हसीन सपने हैं। हैदराबाद का नाम तो हैदराबाद ही रहेगा। आखिर नाम बदलने की जरूरत ही क्या है। इसका पहला नाम ही हैदराबाद था।’ उन्होंने कहा कि यहां पहाड़ी इलाका था। कुली कुतुब शाह ने इस शहर को बसाया था और उन्होंने चारमीनार बनाया था। हैदराबाद से पहले गोलकुंडा राजशाही थी।’

बीजेपी ने किया राजा कृष्णदेव राय का जिक्र
चर्चा के दौरान बीजेपी नेता सुंधाशु त्रिवेदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हैदराबाद का भाग्योदय होगा। उन्होंने कहा कि अभी शुरुआती रुझान आ रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि हैदराबाद का भाग्योदय का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा, ‘हम किसी का नाम परिवर्तन करने का नहीं बल्कि परावर्तन की बात करते हैं। जहां तक बात हैदाराबाद से पहले यहां कोई राज्य के नहीं होने की है तो राजा कृष्णदेव राय का राज्य तेलंगाना से लेकर कर्नाटक के हिस्से तक फैला था। पुर्तगाल के इतिहासकारों ने लिखा है कि राजा कृष्णदेव राय की राजधानी लंदन से भी बड़ी थी। निजाम साहब यहां क्या करने आए थे। अगर यहां कुछ नहीं था तो भारत में विदेशी क्यों आए थे।?’

हैदराबाद के इतिहास पर क्या कहते हैं इतिहासकार
तेलंगाना के पर्यटन विभाग की आधिकारी वेबसाइड के अनुसार गोलकुंडा किले के बारे में जानकारी है। 1512 में कुली कुतुब शाह ने बहमनी साम्राज्य से सत्ता छीनी और गोलुकंडा की स्थापना की थी। IIT हैदराबाद की वेबसाइड पर शहर से जुड़े एक डाक्यूमेंट के अनुसार 1591 में एक शहर के रूप में हैदराबाद बना। हालांकि, इस शहर का पुराना नाम गोलुकंडा था। हालांकि किसी भी इतिहासकार या दस्तावेज इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं कि इस शहर का नाम कभी भाग्यनगर भी रहा था।

भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा कर शाह ने शुरू किया था प्रचार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा कर हैदराबाद निकाय चुनाव के लिए प्रचार शुरू किया था। पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने भाग्‍यलक्ष्‍मी माता की तस्‍वीर शेयर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *