Aditya Narayan Honeymoon: एक नहीं, 3 बार हनीमून मनाने जाएंगे आदित्‍य नारायण-श्‍वेता, ये है प्‍लान

आदित्‍य नारायण और श्‍वेता अग्रवाल ने मंगलवार 1 नवंबर को मुंबई में शादी कर ली। कोरोना संक्रमण के दौर में हुई इस शादी और उसके बाद 2 नवंबर को हुई रिसेप्‍शन पार्टी में 50-50 मेहमान ही शामिल हुए। शादी की तस्‍वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब सज रहे हैं। आदित्‍य-श्‍वेता से लेकर उनके घरवाले तक सभी बेहद खुश हैं। लेकिन इसे साथ ही अब चर्चा आदित्‍य और श्‍वेता के हनीमून की भी शुरू हो गई है। आदित्‍य नारायण ने हाल ही एक इंटरव्‍यू में अपने हनीमून का प्‍लान बताया है। खास बात यह है कि वह एक नहीं, दो नहीं, तीन बार हनीमून पर जाने की तैयारी में हैं।

Aditya Narayan Honeymoon Plan: आदित्‍य नारायण शादी के बाद अब हनीमून की तैयारी कर रहे हैं। आदित्‍य ने बताया है कि वह अपनी हमसफर श्‍वेता अग्रवाल के साथ एक नहीं तीन जगहों पर हनीमून मनाने वाले हैं।

Aditya Narayan Honeymoon: एक नहीं, 3 बार हनीमून मनाने जाएंगे आदित्‍य नारायण-श्‍वेता, ये है प्‍लान

आदित्‍य नारायण और श्‍वेता अग्रवाल ने मंगलवार 1 नवंबर को मुंबई में शादी कर ली। कोरोना संक्रमण के दौर में हुई इस शादी और उसके बाद 2 नवंबर को हुई रिसेप्‍शन पार्टी में 50-50 मेहमान ही शामिल हुए। शादी की तस्‍वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब सज रहे हैं। आदित्‍य-श्‍वेता से लेकर उनके घरवाले तक सभी बेहद खुश हैं। लेकिन इसे साथ ही अब चर्चा आदित्‍य और श्‍वेता के हनीमून की भी शुरू हो गई है। आदित्‍य नारायण ने हाल ही एक इंटरव्‍यू में अपने हनीमून का प्‍लान बताया है। खास बात यह है कि वह एक नहीं, दो नहीं, तीन बार हनीमून पर जाने की तैयारी में हैं।

10 साल से एक-दूसरे के साथ हैं आदित्‍य और श्‍वेता
10 साल से एक-दूसरे के साथ हैं आदित्‍य और श्‍वेता

आदित्‍य और श्‍वेता बीते 10 साल से एक-दूसरे के साथ हैं। यही कारण है शादी समारोह में जश्‍न का उनका अलग अंदाज दिखा। बारात से लेकर रिसेप्‍शन पार्टी तक आदित्‍य नारायण ने खूब डांस किया। उनके पिता उदित नारायण ने भी खूब ठुमके लगाए। अब आदित्‍य नाराण ने ‘बॉलिवुड हंगामा’ को दिए इंटरव्‍यू में अपने हनीमून के प्‍लान का जिक्र किया है।

हनीमून पर ये तीन जगह जाएंगे आदित्‍य-श्‍वेता
हनीमून पर ये तीन जगह जाएंगे आदित्‍य-श्‍वेता

आदित्‍य नारायण कहते हैं, ‘हमारे लिए हर हफ्ते मुंबई में रहना जरूरी है। इसलिए हमने तय किया है कि हम तीन छोटी-छोटी छुट्ट‍ियों पर जाएंगे। इसमें हम श‍िलिम, सुला वाइनयार्ड्स और गुलमर्ग जाएंगे।’ बता दें कि श‍िलिम महाराष्‍ट्र में ही स्‍थ‍ित है। जबकि नासिक स्‍थ‍ित सुला वाइनयार्ड्स भी इसी राज्‍य में है। गुलमर्ग, जम्‍मू में है और यह प्राकृतिक रूप से बहुत खूबसूरत है। बहरहाल, कोरोना संक्रमण के इस दौर में आदित्‍य हर जरूरी सावधानी बरतते हुए यात्रा करने वाले हैं। हम भी आशा करते हैं कि ये छुट्ट‍ियां उनके लिए जीवनभर यादगार बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *