ओवैसी बोले- हमेशा एक कैसेट दोहराती है BJP, चुप कराओ तो हो जाएंगे गूंगे

हैदराबाद
ग्रेटर हैदराबाद निगम चुनाव (GHMC) में भारतीय जनता पार्टी 48 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) 44 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर है। इसको लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि उनकी पार्टी ने जहां लोगों से विकास की बात की वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ध्रुवीकरण की हर संभव कोशिश की। ओवैसी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने रोहिंग्या, बांग्लादेशी, अफगानिस्तानी आदि मुद्दों को उठाया। यही नहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर ओवैसी ने कहा कि जहां पर वह (योगी) आए वहां पर बीजेपी हार गई।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘बीजेपी हमेशा एक ही कैसेट दोहराती है। इसमें रोहिंग्या, बांग्लादेशी, अफगानिस्तानी आदि बातें रहती हैं। अगर इन्हें इन मुद्दों पर चुप करा दिया जाए तो ये लोग गूंगे नजर आएंगे।’

पढ़ें:

99 से घटकर 55 पर आई TRS
में टीआरएस ने सबसे ज्यादा 55 सीटें जीतीं। हालांकि, पार्टी 99 से 55 पर आ गई है। वहीं कांग्रेस के खाते में इस बार भी सिर्फ दो सीटें आईं। अपने नगरसेवकों को संदेश देते हुए ओवैसी ने कहा कि वे शनिवार से ही अपना काम शुरू कर दें। टीआरएस की जीत पर ओवैसी ने कहा कि वह अभी भी तेलंगाना में एक दुर्जेय पार्टी है। साथ ही तेलंगाना की क्षेत्रीय भावना का प्रतिनिधित्व करती है। ओवैसी ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि पार्टी प्रमुख केसीआर चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *