जयललिता की पुण्यतिथि पर कंगना का मेसेज
कंगना ने ट्वीट किया है, जया अम्मा की पुण्यतिथि पर हमारी फिल्म ‘थलाइवी- द रेवोल्यूशनरी लीडर’ से कुछ काम के वक्त की तस्वीरें शेयर कर रही हूं। मेरी टीम का शुक्रिया, खासतौर पर हमारी टीम के लीडर विजय सर का, जो कि फिल्म पूरी करने के लिए सुपरह्यूमन की तरह काम कर रहे हैं, फिल्म पूरी होने में सिर्फ एक हफ्ता बाकी है।
भाई की शादी के बाद काम पर लौट चुकीं कंगना
कंगना रनौत भाई अक्षत की शादी के बाद काम पर वापस लौट चुकी हैं। वह फिल्म का लास्ट शेड्यूल पूरा करने हैदराबाद गई थीं। ‘थलाइवी’ में वह जयललिता का रोल निभा रही हैं। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में शूट हुई है।
सोशल मीडिया पर चल रहा कंगना का ट्वीट वॉर
कंगना रनौत इस बीच किसान आंदोलन के विरोध में ट्वीट करके सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर हैं। कई सिलेब्स उनके खिलाफ ट्वीट कर चुके हैं। सिंगर दिलजी दोसांझ के साथ उनका झगड़ा काफी सुर्खियों में है।