‘क्रूर और विश्वासघाती’ हैं मेरे चाचा डोनाल्‍ड ट्रंप, जेल भेजे जाएं: मेरी ट्रंप

वॉशिंगटन
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भतीजी ने कहा है कि उनके चाचा ‘अपराधी, क्रूर और विश्वासघाती’ हैं और वाइट हाउस छोड़ने के बाद उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। मनोविज्ञानी और लेखिका मेरी अपने पिता के छोटे भाई डोनाल्ड ट्रंप की मुखर आलोचक हैं। उन्होंने इस विचारधारा को सिरे से खारिज किया कि ट्रंप के खिलाफ मुकदमा चलाने से देश में राजनीतिक विभाजन और भी गहरा जाएगा।

मेरी ने एपी को इस हफ्ते दिए साक्षात्कार में कहा, ‘बार-बार यह कहा जाना निश्चित ही अपमानजनक है कि अमेरिकी लोग इससे निपट सकते हैं और हमें अब आगे बढ़ना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘यदि वाकई में किसी के खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए तो वह है डोनाल्ड, अन्यथा इसका मतलब यह होगा कि हम उससे भी खराब किसी व्यक्ति को स्वीकार करने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं।’

मेरी की टिप्पणियों के बारे में डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान के प्रवक्ता ने कहा, ‘क्या उन्होंने बताया कि उनकी किताब है जो उन्हें बेचनी है।’ मेरी राष्ट्रपति ट्रंप के बड़े भाई फ्रेड जूनियर की बेटी हैं। उन्होंने इस हफ्ते घोषणा की थी कि वह अपने चाचा के बारे में लिखी किताब ‘टू मच ऐंड नेवर इनफ, हाऊ माई फैमेली क्रिएटेड द वर्ल्ड्स मोस्ट डैंजरस मैन’ की अगली कड़ी लिखने जा रही हैं जिसका नाम होगा ‘द रेकनिंग’।

परिवार के बारे में मेरी की पहली किताब जुलाई में आई थी। सितंबर में मेरी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनके भाई रॉबर्ट ट्रंप और उनकी बहन मैरीयाने ट्रंप बैरी के खिलाफ लाखों डॉलर की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *