नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने शनिवार को कहा कि वह 7,000 करोड़ रुपये के प्रस्तावित योग्य संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के लिए अगले सप्ताह रोड शो आयोजित करेगा। पीएनबी ने शेयर बाजार को बताया कि वह संभावित निवेशकों के साथ 7-8 दिसंबर को बैठक करेगा। बैंक ने चालू वित्त वर्ष में क्यूआईबी के जरिए 7,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी हासिल की है। एक बैंक अधिकारी ने कहा कि इस रोड शो में सौदे नहीं होंगे, और इस दौरान आगामी पेशकश पर चर्चा और निवेशकों के बीच इसे लेकर दिलचस्पी पैदा करने की कोशिश की जाएगी।