वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने बनाई सदी के बेस्ट क्रिकेटरों की लिस्ट, इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह

नई दिल्ली
विश्व के महान क्रिकेटरों में से एक वेस्टइंडीज के बल्लेबाज () ने अपनी इस युग के बेस्ट बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट बनाई है। इस लिस्ट में ब्रायन लारा ने भारत के दो क्रिकेटरों को शामिल किया है। ब्रायन लारा की इस लिस्ट की चर्चा हर तरफ हो रही है। लारा ने बाकायदा सोशल मीडिया पर इस लिस्ट को साझा किया।

इस लिस्ट में दो भारतीय महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अपनी युग के बेस्ट गेंदबाज और बल्लेबाजों में भारतीय टीम के कप्तान () और इस वक्त विश्व के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज () को चुना है। लारा ने अपने बेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली के अलावा न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन, इंग्लैंड के जो रूट, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को भी जगह दी है।

इंस्टाग्राम में शेयर की तस्वीरब्रायन लारा अपने इंस्टाग्राम पर इस लिस्ट को जारी किया है। लारा ने गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह के साथ इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन , दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबादा (Kagiso Rabada) और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को भी चुना है।

पांच बेस्ट गेंदबाज और बल्लेबाजइतना ही नहीं ब्रायन लारा ने अपने टाइम में साथ खेलने वाले भी 5 बेस्ट बल्लेबाजों और गेंदबाजों को भी चुना है। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर , रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस, कुमार संगाकारा, राहुल द्रविड़, बल्लेबाजों की लिस्ट में हैं। वहीं अपने इरा के बेस्टगेंदबाजों की लिस्ट में वसीम अकरम, शेन वॉर्न, वकार यूनिस, मुथैया मुरलीधरन और ग्लैन मैक्ग्रा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *