Australia vs India: जेम्स पेटिन्सन ने किया खुलासा, IPL के दौरान बुमराह के दिमाग को पढ़ लिया

नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने कहा कि हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स के लिए खेलते हुए उन्हें के दिमाग को पढ़ने में मदद मिली और वह इस दौरान उनके घातक यॉर्कर गेंदों के रहस्य को जानना चाहते थे।

मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े थे पेटिन्सनआईपीएल नीलामी के दौरान पेटिन्सन के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगायी थी लेकिन लसिथ मलिंगा के टूर्नामेंट से हटने के बाद मुंबई इंडियन्स ने उन्हें टीम से जोड़ा। उन्होंने इस दौरान 10 मैचों में 11 विकेट लिये। पेटिन्सन ने ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ‘मेरी किस्मत अच्छी थी कि मुझे आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई की टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। ’

बुमराह का दिमाग पढ़ने में सफल रहा- पेटिन्सनउन्होंने कहा, ‘बुमराह टी20 प्रारूप में विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है। मैं उनका दिमाग पढ़ने में सफल रहा। मैं उनकी यॉर्कर और उसकी सटीकता के बारे में सोच रहा था। वह थोड़ी ऊंचाई से गेंदबाजी करना पसंद करते है।’ तीस साल के पेटिन्सन भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य है और वह रविवार से शुरू होने वाले अभ्यास मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ए का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बुमराह के बारे में कहा, ‘वह शानदार है। उसकी गेंदबाजी का तरीका अलग है, उसे ऐसा करने की पूरी छूट है और इसी वजह से वह सफल है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *