असम पेट्रोकेमिकल्स मेथेनॉल, फॉर्मलडिहाइड संयंत्रों को जनवरी 2021 तक चालू करेगी

डिब्रूगढ़ (असम), छह दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की असम पेट्रो केमिकल्स लि. मुख्य रूप से घरेलू बाजार की ईंधन जरूरतों को पूरा करने के लिये अपना मेथेनॉल और फार्मलडिहाइड संयंत्रों को जनवरी 2021 तक चालू करेगी। कंपनी पड़ोसी देशों को निर्यात की भी योजना बना रही है। कंपनी फिलहाल डिब्रूगढ़ के नामरूप मेंद 500 टन प्रतिदिन क्षमता की मेथेनॉल संयंत्र और 200 टन प्रतिदिन क्षमता की फार्मलिडहाइड इकाई का निर्माण कर रही है। असम पेट्रोकेमिकल्स (एपीएल) के चेयरमैन बिकुल डेका ने कहा, ‘‘हम अपने परियोजना स्थल पर कोविड-19 संक्रमण रोकने के लिये जरूरी मानकों के साथ काम कर रहे हैं। ये दोनों संयंत्र जनवरी 2021 में चालू होने की उम्मीद है।’’ घरेलू बाजार में मेथेनॉल की बढ़ती मांग के साथ एपीएल ने अक्टूबर 2017 में संयंत्र का निर्माण शुरू किया था। इस पर 1,709 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है। डेका ने कहा, ‘‘परियोजना के पूरी तरह से चालू हो जाने के साथ, यह देश की 30 प्रतिशत मेथेनॉल जरूरत को पूरा कर सकते हैं। ’’ उन्होंने कहा कि कंपनी इस उत्पाद को भूटान और नेपाल को भी निर्यात की योजना बना रही है। इसके अलावा हमारी बांग्लादेश के बाजार पर भी नजर है। ‘‘मेथनॉल ईंधन क्षेत्र में काफी अवसर हैं।’’ फिलहल देश की मेथनॉल उत्पादन क्षमता कुल मांग की एक तिहाई से भी कम है। इस कंपनी में असम सरकार की हिस्सेदारी 51.23 प्रतिशत जबकि ऑयल इंडिया लि. की हिस्सेदारी 48.68 प्रतिशत है। शेष 0.09 प्रतिशत हिस्सेदारी अन्य के पास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *