इलाहाबाद विश्वविद्यालय की नवनियुक्त वाइस चांसलर संगीता श्रीवास्तव साइबर फ्रॉड का शिकार बन गई हैं। उनकी फर्जी ईमेल आईडी बनाकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को एक मेल भेज ऑनलाइन खरीदारी की मांग करने का मामला सामने आया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कर्नलगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, वाइस चांसलर की फर्जी ईमेल आईडी बनाकर साइबर क्राइम करने वाले लोगों ने विवि कुलसचिव को एक मेल भेजकर अमेजॉन गिफ्ट कार्ड खरीदने को कहा। साथ ही बताया कि वह अभी मीटिंग में हैं और मौजूदा समय में उनके पास कोई डेबिट कार्ड नहीं है। बाद में उन्हें रुपयों का भुगतान कर दिया जाएगा। कुछ घंटे बाद दोबारा मेल पर यह मांग दोहराई गई। जब मेल की जांच की गई तो मेल आईडी फर्जी निकली।
कई लोगों को भेजा गया था मेल
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर आरके उपाध्याय ने कर्नलगंज थाने में फर्जी ईमेल आईडी बनाकर गलत प्रयोग करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। कर्नलगंज थाना प्रभारी अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है। जांच में पता चला है कि कई अन्य व्यक्तियों को भी कुलपति के नाम का उपयोग करके एक ही संदेश भेजा गया है।