योगी के मंत्री बोले- कुत्ते की तरह होते हैं अपराधी, भागेंगे तो दौड़ाएगा..रुकने पर दुम हिलाएगा

भदोही/प्रयागराज
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ने अपराधियों की तुलना कुत्ते से की। पत्रकारों से बातचीत के बीच एक सवाल के जवाब में नंदी ने कहा कि अपराधी कुत्ते की तरह होता है। नंदी ने यह बयान जिस इलाके में दिया, उसे बाहुबली विजय मिश्रा का क्षेत्र कहा जाता है। विजय मिश्रा वही विधायक हैं, जिनपर नंदी पर जानलेवा हमला कराने का भी आरोप है। पूर्व में विजय को ही नंद गोपाल गुप्ता ने अपराधी बताते हुए एक ट्वीट भी किया था।

रविवार को भदोही के गोपीगंज इलाके के एक कार्यक्रम में पहुंचे नंदी ने मीडिया से बात करते हुए भी ऐसी ही बात कही। नंदी से विजय मिश्रा के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो किसी से नहीं डरते हैं। इसी दौरान उन्होंने व्यापारियों से बात करते हुए कहा कि किसी को भी अपराधियों से डरने की जरूरत नहीं है। नंदी ने कहा कि अपराधी कुत्ते की तरह होता है और अगर आप उससे भागेंगे तो वो आपको दौड़ाएगा, लेकिन आप रुक जाएंगे तो आपके पास आकर दुम हिलाएगा।

विजय मिश्रा पर पहले भी साधा निशाना
माना जा रहा है कि विजय मिश्रा को लेकर ही नंदी ने यह बयान दिया है। मिश्रा फिलहाल आगरा जेल में बंद हैं। विजय मिश्रा के खिलाफ पूर्व में भी नंदी ने एक ट्वीट के जरिए टिप्पणी करते हुए उन्हें अपराधी बताया था। इस ट्वीट में नंदी ने लिखा कि जिसके खिलाफ 73 मुकदमे हों और जिसने कैबिनेट मंत्री रहते मुझ पर जानलेवा हमला कराया हो, जिसकी ना जाने कितने सालों से हिस्ट्रीशीट हो उसे अपराधी नहीं तो क्या कहेंगे।

विजय मिश्रा के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज
बता दें कि विजय मिश्रा के खिलाफ इस साल 7 अगस्त को एक मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद से ही वह जेल में हैं। मिश्रा को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था। मिश्रा पर अपने रिश्तेदार के मकान और फर्म पर जबरन कब्जा करने का दबाव बनाने और रेप जैसे आरोप लगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *