वाराणसी में हादसा: सेल्‍फी के चक्‍कर में गंगा में पलटी नाव, 7 बचाए गए, 2 लापता

अभिषेक जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी में रविवार की शाम गंगा में बड़ा हादसा हो गया। जानकी घाट पर गंगा सैर कर रहे लोग नाव पलटने से 12 युवक-युवतियां गंगा में डूब गए। हादसे की जानकारी के बाद NDRF और पुलिस की टीम को सूचना दी गई। इस दौरान स्थानीय मल्लाहों ने गंगा में डूबे लोगों में से 9 लोगों को किसी तरह बाहर निकाल लिया। दो अन्‍य की तलाश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, अस्सी घाट से चालक समेत स्थानीय 12 युवक-युवतियां गंगा में सैर के लिए नाव पर बैठे थे। जानकी घाट के पास पहुंचने पर नाव पर सवार युवक सेल्‍फी लेने के लिए इकट्ठा हो गए। इससे नाव का बैलेंस बिगड़ा और नाव गंगा में डूब गई। एसपी सिटी विकास चंद त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में 12 लोग गंगा में डूबे थे जिनमें से 9 को बाहर निकाला जा चुका है। अब भी दो लोग लापता है। एनडीआरएफ की टीम लापता दोनों युवकों की गंगा में तलाश कर रही है।

अफसरों ने संभाला मोर्चा
गंगा में हादसे के बाद आनन-फानन जिले के आला अफसरों ने मोर्चा संभाल लिया। एनडीआरएफ, पुलिस और जल पुलिस के बाद एसपी सिटी और एसएसपी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया।

नहीं माने युवक-युवतियां
बताया जा रहा है कि नाव चालक लगातार नाव पर सवार युवक-युवतियों से सेल्फी न लेने और एक जगह बैठे रहने की बात कर रहा था, लेकिन उसकी बातों पर किसी ने ध्‍यान नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *