भारत ने इस जीत के साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। एक समय भारत के हाथ से यह मैच निकलता नजर आ रहा था लेकिन हार्दिक पंड्या फिर अपने ही अंदाज में खेलते नजर आए। वह नाबाद 42 रन बनाकर लौटे। इस तरह भारत ने टी20 फॉर्मेट में लगातार 10वीं जीत दर्ज की।
पढ़ें,
मैन ऑफ द मैच चुने गए पंड्या ने डैनियल सैम्स के पारी के अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर सिक्स लगाया और फिर चौथी गेंद पर छ्क्का जड़ते हुए भारत को जीत दिला दी। उन्होंने 22 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 3 चौके और 2 छक्के जड़े जबकि श्रेयस अय्यर (12*) ने 5 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। दोनों ने 5वें विकेट के लिए नाबाद 46 रन की पार्टनरशिप की।
27 साल के पंड्या अपने करियर का 42वां टी20 इंटरनैशनल मैच खेल रहे थे। उन्होंने मैच के बाद कहा कि किसी भी तरह से उन पर दबाव नहीं था और वह जानते थे कि उन्हें जीत के लिए केवल 2 अच्छे शॉट लगाने होंगे।
आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने वाले हार्दिक ने गेंदबाजी तो नहीं की लेकिन बल्लेबाजी में जौहर दिखाया। उनसे पहले शिखर धवन ने अपने टी20 इंटरनैशनल करियर की 11वीं फिफ्टी जड़ी। उन्होंने 36 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए।