कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। रविवार को किसानों के तमाम संगठनों ने नोएडा से दिल्ली के बीच अर्धनग्न होकर पदयात्रा निकालने का ऐलान किया तो पुलिस और प्रशासन को इन्हें रोकने के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने पड़े। इस दौरान मोर्चा संभाल रहे डीसीपी राजेश सिंह ने किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए ये तक कहा कि जो पुलिसकर्मी यहां पर खड़े हैं, वो सब भी किसी किसान के ही बेटे हैं।
नोएडा से कालिंदी कुंज के रास्ते दिल्ली जाने की जिद पर अड़े किसानों को रोकने के लिए पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। इसके अलावा नोएडा से लगी दिल्ली सीमा को भी सील किया गया है।
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। रविवार को किसानों के तमाम संगठनों ने नोएडा से दिल्ली के बीच अर्धनग्न होकर पदयात्रा निकालने का ऐलान किया तो पुलिस और प्रशासन को इन्हें रोकने के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने पड़े। इस दौरान मोर्चा संभाल रहे डीसीपी राजेश सिंह ने किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए ये तक कहा कि जो पुलिसकर्मी यहां पर खड़े हैं, वो सब भी किसी किसान के ही बेटे हैं।
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने किया दिल्ली कूच का ऐलान
दरअसल, कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने दिल्ली कूच करना शुरू किया था। इस दौरान किसानों ने कहा कि आज हम सभी कालिंदी कुंज बॉर्डर से दिल्ली कूच करेंगे। हम रुकने वाले नहीं हैं, दिल्ली जाकर सरकार से अपनी बात मनवा के रहेंगे। इस दौरान पुलिस के अफसरों ने उन्हें रोकने की कोशिश की।
DCP ने किसानों से कहा- हम किसानों के ही बच्चे
डीसीपी राजेश सिंह ने किसानों से बात करते हुए कहा कि इस मार्च से लोगों को आवागमन में दिक्कत आ रही है। डीसीपी ने कहा कि मार्च से लोगों को आवाजाही में परेशानी आ रही है, ऐसे में आप लोग धरना स्थल पर ही बैठे रहें। डीसीपी ने कहा कि हम सब लोग भी किसानों की ही औलाद हैं, ऐसे में आपस में टकराव ना करें।
हिंसा के आंदोलन की मियाद होती है कम: DCP
डीसीपी ने कहा कि हिंसा के आंदोलन की मियाद बहुत कम होती है। ऐसे में आप सभी शांतिपूर्ण तरीके से धरनास्थल पर बैठे रहें और आपस में कोई टकराव ना करें। डीसीपी ने अपील की कि किसान दिल्ली जाने की जिद छोड़ दें।
8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान
किसानों ने 8 दिसंबर को ‘भारत बंद’ की घोषणा की है और चेतावनी दी है कि यदि सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तो आंदोलन तेज किया जाएगा तथा राष्ट्रीय राजधानी आने वाले और मार्गों को अवरुद्ध कर दिया जाएगा।
#WATCH | गाजीपुर-गाजियाबाद (दिल्ली-यूपी) बॉर्डर पर गाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया के पास किसानों के विरोध प्रदर्शन के का… https://t.co/6thk3l7hdP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) 1607249720000