आईईएक्स में बिजली की औसत हाजिर कीमत नवंबर में चार प्रतिशत घटकर 2.73 रु. प्रति यूनिट पर

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) में बिजली की हाजिर औसत कीमत नवंबर में चार प्रतिशत घटकर 2.73 रुपये प्रति यूनिट रह गई। समीक्षाधीन महीने में डे-अहेड मार्केट (डीएएम) कारोबार सालाना आधार पर 43 प्रतिशत बढ़कर 486 करोड़ यूनिट पर पहुंच गया। डीएएम बाजार में उच्चस्तर की बिक्री-पक्ष तरलता जारी रही। इसमें कुल बोलियां 977 करोड़ यूनिट की रहीं, जो कुल स्वीकृत बिक्री का दोगुना हैं। इसके चलते नवंबर में बिजली का औसत हाजिर दाम सालाना आधार पर चार प्रतिशत घटकर 2.73 रुपये प्रति यूनिट रहा। एक साल पहले समान अवधि में यह 2.85 रुपये प्रति यूनिट था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *