राजस्थान: गहलोत के बाद PCC चीफ डोटासरा ने कहा – हमारे पास सबूत, BJP खरीद रही विधायक

जयपुरराजस्थान में गहलोत सरकार पर सियासी संकट का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच का सियासी ड्रामा चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं सीएम गहलोत के दो दिन पूर्व बीजेपी की ओर से प्रदेश सरकार गिराने का चल गेम ने और तूल पकड़ लिया है। ताजा इस संबंध में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी बड़ा बयान देकर सभी को चौंका दिया है। पीसीसी चीफ डोटासरा का कहना है कि बीजेपी दोबारा राज्य सरकार को गिराने की साजिश रच रही है। इतना ही नहीं, डोटासरा ने मीडिया वार्ता में यह तक कह दिया है कि सरकार को गिराने के षडयंत्र के सबूत हमारे पास है।

तेज हुई सियासी हलचल, डोटासरा को बुलाया आपको बता दें कि प्रदेश में पीसीसी चीफ और मुख्यमंत्री के बयान सामने आने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। वहीं इस बीच सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि शाम 6 बजे होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार गिराने के षडयंत्र को लेकर मंत्रिपरिषद और सहयोगियों से चर्चा करेंगे। खास बात यह है कि सियासी संकट की सुगबुगाहट के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ सचिन पायलट भी जयपुर आ गए हैं। वहीं नए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रीगंगानगर से किसान सम्मेलन रद्द कर बीच में ही जयपुर बुला लिया है।

यह लगाया डोटासरा ने बीजेपी पर आरोप आपको बता दें कि मीडिया वार्ता के दौरान डोटासरा ने कहा कि अमित शाह हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। इसके हमारे पास प्रमाण हैं। इधऱ इस मामले में पायलट गुट की ओर से कोई बयानबाजी नहीं की जा रही है। पायलट गुट इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है। वहीं बीजेपी इसे मुख्यमंत्री और कांग्रेस की सोची- समझी साजिश बता रही है। कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि 3 निर्दलीय विधायक और दो बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में आए विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दोबारा खरीद-फरोख्त और बीजेपी की ओर से संपर्क किए जाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *