इन दिनों कई बॉलिवुड स्टार्स वकेशन पर रहे हैं, जिनमें से एक सोनाक्षी सिन्हा भी हैं। सोनाक्षी सिन्हा छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंचीं और इस वकेशन की ढेरों तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं। सोनाक्षी ने दो लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है उसके साथ उन्होंने खुद को जल की रानी बताया है।
सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह ब्लैक स्विमसूट में नीले समंदर के बीचोंबीच तैरती नजर आ रही हैं। इनफैक्ट यह कहना गलत नहीं होगा कि वह नीले समंदर की सतहों पर आराम फरमाती दिख रही हैं।
सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘सोना जल की रानी है… जीवन उसका पानी है ।’ बता दें कि हाल ही में सोनाक्षी मालदीव वकेशन पर थीं। तापसी पन्नू, रकुल प्रीत सिंह, काजल अग्रवाल, तारा सुतारिया, फरहान अख्तर, नेहा धूपिया, हिना खान जैसे कई स्टार्स कोरोना को लेकर लॉकडाउन के बाद मालदीव की सैर पर रहे हैं।
हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने यह भी बताया कि उन्हें स्कूबा डाइवर का लाइसेंस मिल चुका है। सोनाक्षी ने कहा है कि लंबे समय से वह इसे पाना चाहती थीं और फाइनली यह अब उन्हें मिल गया है।