Photo: जब 'मिस्टर बीन' से मिले बॉलिवुड के 'बैडमैन' गुलशन ग्रोवर

बॉलिवुड में बैडमैन के नाम से मशहूर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। गुलशन के फैन्स इन तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं। गुलशन ने कई बार बॉलिवुड के साथ ही हॉलिवुड कलाकारों के साथ भी अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। हाल में गुलशन ने फेमस कॉमिक कैरेक्टर निभाने वाले ब्रिटिश ऐक्टर के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

रोवन एटकिन्सन के साथ इस तस्वीर में गुलशन काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए गुलशन ने लिखा, ‘मिस्टर बीन और मैं भारत में हुई पहली फॉर्म्यूला वन रेस के दौरान मिले।’ देखें, ‘मिस्टर बीन’ के साथ गुलशन ग्रोवर की तस्वीर:

बता दें कि गुलशन ग्रोवर अब रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में दिखाई देंगे जिसमें अक्षय कुमार और कटरीना कैफ लीड रोल में हैं। यह फिल्म इसी साल मार्च में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से ये अभी तक रिलीज नहीं हुई है। इसके अलावा गुलशन संजय गुप्ता की फिल्म ‘मुंबई सागा’ में भी दिखाई देंगे। इस मल्टीस्टारर फिल्म में जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, रोहित रॉय, अमोल गुप्ते, समीर सोनी और महेश मांजरेकर जैसे कलाकार दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *