चाय-पकौड़े बेचने वाले से PLFI नक्सलियों के नाम पर मांगी 5 लाख की रंगदारी, दुकान के बाहर लगाया पोस्टर

अशोक तुलस्यान, चतरा
झारखंड के चतरा जिले में एक चाय-पकौड़े बेचने वाले से प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई यानी () के नाम पर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। साथ ही उसे धमकी दी गई है कि अगर उसने रुपये नहीं दिए और पुलिस को सूचना दी तो उसे जान से मार दिया जाएगा। पुलिस धमकी देने वाले की तलाश में जुटी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मामला नक्सल प्रभावित प्रतापपुर थाना क्षेत्र के पथरा गांव का है। यहां के निवासी नरेश प्रजापति जो चाय-पकौड़े बेचते हैं, उनसे नक्सली संगठन के नाम पर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। नरेश भारती की दुकान पर पीएलएफआई के नाम से एक पर्चा भी चिपकाया गया है। जिसमें रुपये नहीं देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में नरेश भारती ने प्रतापपुर थाना को लिखित सूचना देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।

दुकान के बार चिपकाया पोस्टर, फोन पर दी धमकी
पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए नरेश प्रजापति ने कहा, “मैं अपने गांव में एक छोटी सी दुकान पर चाय व पकौड़ी बेचकर किसी तरह से परिवार चला रहा हूं। पिछले दिनों किसी अज्ञात ने मेरी दुकान की दीवार पर पीएलएफआई संगठन के नाम पर पोस्टर चिपकाया है। फिर बाद में मेरे मोबाइल नम्बर पर कई बार फोन कर धमकियां देते हुए पांच लाख रुपये की मांग भी की गई। नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा। धमकी देने वाले शख्स ने अपना नाम सौरभ यादव बताया है।”

यह भी पढ़ें-

धमकी देने वाले की तलाश में जुटी पुलिस
मिल रही धमकी से नरेश प्रजापति काफी डरे-सहमे हैं। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं दूसरी ओर इस संबंध मे थाना प्रभारी नईम अंसारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल करते हुए धमकी देने वाला व्यक्ति की धर-पकड़ के लिए पुलिस अभियान चला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *