जसप्रीत बुमराह ने लगाई हाफ सेंचुरी, वसीम जाफर का मजेदार ट्वीट

सिडनी
जसप्रीत बुमराह जिस भी टीम के लिए खेले हैं उन्होंने गेंद से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। अपनी सटीक गेंदबाजी से कई मैच जितवाए किए हैं। लेकिन शुक्रवार को भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दूसरे प्रैक्टिस मैच के दौरान उन्होंने बल्ले से दम दिखाया। उन्होंने मुश्किल स्थिति से भारत को संभाला।

बुमराह ने अपनी पहली फर्स्ट क्लास हाफ सेंचुरी लगाई। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में अर्धशतक जमाया। बुमराह की पारी ने देशभर के क्रिकेट प्रेमियों को खुशी के मौके दिए। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बुमराह ने 57 गेंद पर 55 रन की पारी खेली। उनकी पारी की मदद से भारतीय टीम 123 पर नौ विकेट के स्कोर से 194 के स्कोर तक पहुंचा। बुमराह ने छक्के के साथ अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। वह अपनी टीम के लिए सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज रहे। बुमराह को पविलियन में उनके साथी खिलाड़ियों ने गार्ड-ऑफ ऑनर दिया।

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर, जो आजकल क्रिकेट पर अपने मजेदार मीम के लिए चर्चा में रहते हैं ने भी इस मौके पर ट्वीट किया। उन्होंने बुमराह की हाफ सेंचुरी पर रिऐक्शन दिया।

उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘जब वी मेट’ में करीना कपूर के एक्सप्रेशंस को इस्तेमाल किया। इसमें उन्होंने लिखा- “Bumrah on fire!” “With the bat!”
यानी बुमराह कमाल का प्रदर्शन कर रहा है, बल्ले से!

बुमराह ने इससे पहले भी कई मजेदार ट्वीट किए हैं। उन्होंने टी20 सीरीज में भारत की जीत के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की इस भविष्यवाणी कि भारत को तीनो प्रारूपों में हार मिलेगी पर मजेदार ट्वीट किया था। जाफर ने वॉन के ट्वीट पर रिऐक्शन देते हुए ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के एक सीन का मीम पोस्ट किया।

वहीं दूसरे ओर जसप्रीत बुमराह की हाफ सेंचुरी के बाद टि्वटर पर भी कई मजेदार मीम देखने को मिल रहे हैं। लोग जाफर के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *