भारतीय किसान यूनियन का ऐलान- 12 दिसंबर को वेस्‍ट यूपी के सभी टोल प्‍लाजा करा देंगे फ्री

राशिद जहीर, मेरठ
केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में चल रहा किसानों का आंदोलन और तेज होने लगा है। भारतीय किसान यूनियन ने 12 दिसंबर को वेस्ट यूपी के तमाम टोल प्लाजा को फ्री करा देने के साथ ही वहां प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। यूनियन के अध्यक्ष ने सभी टोल प्लाजा सुबह 10 बजे से फ्री कराने की बात कही है। को और तेज करने के इरादे से यूनियन के कार्यकर्ता वेस्ट यूपी के सारे टोल प्लाजा को घेरकर फ्री कराएंगे। वहीं, सिवाया टोल प्लाजा के मैनेजर प्रदीप चौधरी का कहना है कि उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को इस बाबत अवगत करा दिया है।

राकेश टिकैत का कहना है कि पूरे देश में किसान अपनी मांगों को लेकर उग्र हैं और इसी क्रम में वेस्ट यूपी के सारे प्लाजा फ्री हो जाएंगे जोकि एक सांकेतिक प्रदर्शन है। उन्‍होंने कहा कि वर्ष 1967 में जो टीचर का वेतन था, उसमें जिस दर से बढ़ोत्‍तरी हुई है, उसी दर से किसान की आय में भी इजाफा होना चाहिए। सारे किसान संगठनों की यही मांग है कि को वापस लिया जाए और किसानों के 1967 के आधार पर ही वह तमाम फायदे मिले, जो बाकी सेक्टर के लोगों को मिली हैं अन्यथा यह आंदोलन जारी रहेगा।

‘1 दिन में 22 लाख का नुकसान’
दूसरी ओर, सिवाया टोल प्लाजा के मैनेजर प्रदीप चौधरी का कहना है कि कर्मचारियों में इस तरह के धरने से असुरक्षा का भाव रहता है। इस बाबत उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को अवगत करा दिया है। उनके प्रोजेक्ट मैनेजर ने लोकल प्रशासन से पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही है। इस तरह के धरने प्रदर्शन से एनएचएआई को एक दिन में करीब 22 लाख रुपये का नुकसान होता है। गौरतलब है कि वेस्ट यूपी में सिवाया टोल प्लाजा, बुलंदशहर का पुराना टोल प्लाजा, मुजफ्फरनगर टोल प्लाजा, गबाना टोल आदि टोल प्‍लाजा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *