शिलॉन्ग मेघालय के मुख्यमंत्री कोर्नाड संगमा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट करके दी। फिलहाल उनमें बहुत हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं। इसी वजह से उन्होंने खुद को अपने घर पर आइसोलेट कर लिया है।
कोर्नाड ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मुझे टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मुझे हल्के लक्षण हैं और मैं हाउस आइसोलेशन में हूं। पिछले पांच दिनों में मैं जिन लोगों के संपर्क में आया हूं उन सभी से अनुरोध है कि वे अपनी सेहत पर नजर रखें और जरूरी हो तो टेस्ट करवा लें। सुरक्षित रहें।’
मेघालय में इस समय 12,586 लोग कोरोना ग्रस्त हो चुके हैं। इनमें से 580 एक्टिव हैं, 11,883 लोग रिकवर कर चुके हैं, जबकि 123 लोगों की मौत हो चुकी है।