वेंटिलेटर पर बंगाल के पूर्व CM बुद्धदेव भट्टाचार्य, हालत अब भी नाजुक

कोलकातापश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत शुक्रवार को भी नाजुक बनी हुई है। निजी अस्पताल के डॉक्टर उनके स्वास्थ्य के जरूरी मानदंडों पर नजर बनाए हुए हैं। सीपीएम के दिग्गज नेता कुछ समय से फेफड़े की दिक्कतों और उम्र संबंधी बीमारियों का सामना कर रहे हैं। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद नौ दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल ने अपने ताजा बयान में कहा कि भट्टाचार्य की हालत में रात में कोई फर्क नहीं आया, लेकिन वह अब भी नाजुक स्थिति में हैं। अस्पताल ने बताया कि डॉक्टर उनकी स्वास्थ्य की स्थिति पर लगातार निगाह रखे हैं। सीपीएम के दो बार के मुख्यमंत्री फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं और बोलने पर ‘आंख खोलने की कोशिश करते हैं।’’ अस्पताल में भर्ती होने के दिन उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

सीएम और राज्यपाल ने भी जाना हालसीपीआई के वरिष्ठ नेता भट्टाचार्य के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए वरिष्ठ डॉक्टरों की दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। साल 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे भट्टाचार्य कुछ समय से श्वांस संबंधी दिक्कतों तथा आयु संबंधी अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने 2018 में एमकेपी की केन्द्रीय समिति पोलित-ब्यूरो के साथ-साथ राज्य सचिवालय से भी इस्तीफा दे दिया था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल जगदीप धनखड़ तथा सीपीआई की राज्य इकाई के सचिव सूर्य कांत मिश्रा ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *