सचिन तेंडुलकर ने 2003-04 में सिडनी टेस्ट में खेली थी 241 रन की पारी, पांचों दिन सुना था एक ही गाना

नई दिल्ली
साल 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) अच्छे फॉर्म में नहीं चल रहे थे। ब्रिसबन, ऐडिलेड और मेलबर्न में खेले गए सीरीज के पहले तीन मैचों में सचिन ने 0,1,37,0 और 44 का स्कोर बनाया था। सिडनी मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमें को भी अंदाजा था कि सचिन का बड़ा स्कोर आने वाला है। 1992 और 1999 के दौरों पर सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में कम से कम एक टेस्ट सेंचुरी तो जरूर लगाई थी।

सचिन ने सिडनी में वह कर दिखाया जो जिसका इंतजार भारतीय टीम के प्रशंसक कर रहे थे। सचिन ने सिडनी में 241 रन की शानदार पारी खेली। सचिन की इस पारी की खासियत थी कि उन्होंने इसमें एक भी कवर ड्राइव नहीं खेला था। सचिन ने कई इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है। उन्होंने कहा था कि वह सीरीज में अच्छा खेल रहे थे लेकिन रन नहीं बन रहे थे। ऐसे में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का आकलन करने के बाद पाया था कि कवर ड्राइव से उन्हें परेशानी हो रही है। इस पारी के बाद सचिन ने नाबाद 60 रन बनाए और फिर पाकिस्तान के खिलाफ मुलतान में 194 रन की पारी खेली।

सचिन इस पारी के दौरान खुद को शांत और एकाग्रचित रखने के लिए एक गाना सुन रहे थे। इस पारी के 16 साल बाद सचिन ने बताया है कि आखिर वह कौन सा गाना था। अपने यूट्यूब चैनल पर सवाल-जवाब सेशन में सचिन ने बताया कि इस पारी के दौरान वह कनाडा के महान गायक और संगीतकार ब्रायन एडम्स के गाने ‘समर ऑफ 69’ के गीत को सुनते रहे।

सचिन ने कहा, ‘मुझे याद है कि साल 2004 में सिडनी टेस्ट के दौरान जब मैंने नाबाद 241 रन की पारी खेली, तो उन पांच दिनों के दौरान सिर्फ एक गीत- ब्रायन एडम्स के ‘समर ऑफ 69′ सुन रहा था। मैंने यह गीत लूप पर लगा दिया था। जब भी हम ग्राउंड जा रहे होते थे, ड्रेसिंग रूम में, बल्लेबाजी पर जाने से पहले, लंच टाइम, टी टाइम, मैच के बाद, होटल जाते समय… पांच दिनों तक समर ऑफ 69 सुनता रहा और कुछ और नहीं।’

साल 2003 के वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड दौरे पर सचिन अच्छी फॉर्म में नहीं थे तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों में उन्होंने सिर्फ एक रन बनाया था। टेस्ट मैचों की चार पारियों में उन्होंने 100 रन बनाए थे। वहां भी सचिन ने खुद को मानसिक रूप से मजबूत रखने के लिए लकी अली के ‘सुर’ के गीत सुने थे। उस वर्ल्ड कप में सचिन ने शानदार बल्लेबाजी की थी और 673 रन बनाए थे। यह एक वर्ल्ड कप में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।

सचिन ने कहा, ‘मुझे यह भी याद है कि 2003 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका में मैंने लकी अली के सुर एल्बम के गाने सुने थे। मुझे लगता है कि वह काफी अच्छा रहा था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *