India Tour of Australia- कैमरन ग्रीन को कनकशन, बुमराह के शॉट से सिर पर लगी गेंद

सिडनी
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में चुने जाने के दावेदार हरफनमौला कैमरन ग्रीन के सिर पर शुक्रवार को यहां भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय जसप्रीत बुमराह के स्ट्रेट ड्राइव से गेंद लग गई।

ग्रीन दिन का अपना दूसरा गेंदबाजी स्पैल डाल रहे थे और जब बुमराह ने स्ट्रेट ड्राइव खेला तो वह सही समय पर प्रतिक्रिया नहीं कर सके और यह उनके हथेलियों से होते हुए सिर के बाएं हिस्से पर लग गई जिससे वह तुरंत ही नीचे बैठ गए। नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े मोहम्मद सिराज भागकर उन्हें देखने गए। मेडिकल टीम ने दो मिनट तक उनकी जांच की और यह ऑल राउंडर कुछ और जांच के लिए खुद ही चलकर मैदान से बाहर चला गया।

बल्लेबाज पैट्रिक रोव को ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ के तौर पर शामिल किया गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के टीम डॉक्टर पिप इंगे ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘कैमरन को ऑस्ट्रेलिया ए के लिये गेंदबाजी करते समय हल्की सी गेंद लगी है। कैमरन के साथ पहली बार ऐसा हुआ है। वह टीम होटल लौट गये हैं और अभ्यास मैच के बचे हुए दोनों दिन नहीं खेलेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखेंगे और उनकी हालत के बारे में अपडेट देंगे।’

ग्रीन ने मंगलवार को ड्रॉ रहे पहले अभ्यास मैच में भारत ए के खिलाफ नाबाद 125 रन की पारी खेली थी जिसके बाद उनके टेस्ट पदार्पण की उम्मीद थी। दूसरे मैच में उन्होंने 6.1 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया। यह शुभमन गिल का अहम विकेट था।

इस हफ्ते के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की को पहले अभ्यास मैच के दौरान तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी की गेंद हेलमेट पर लग गई थी। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दूसरे वनडे के दौरान लगी ग्रोइन चोट के कारण पहले टेस्ट से पहले ही बाहर हो चुके हैं। चार मैचों की टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से एडीलेड में दिन-रात्रि मैच के साथ शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *