बॉलिवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक माने जाने वाले सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। अनुपम सोशल मीडिया पर अपनी फिल्मों और लाइफ के अलावा रोजमर्रा के सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी पोस्ट, फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। मगर हाल में अनुपम ने वीडियो शेयर कर अपने गंजेपन का ही मजाक उड़ाया है।
अनुपम खेर ने अपनी एक मजेदार तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘दुनियाभर के गंजे लोगों के लिए। आपको नहीं कि मेरा पॉइंट सही है। क्यों मेरे गंधे दोस्तों, मैंने सही कहा ना।’ अनुपम की इस मजाकिया तस्वीर पर लिखा है, ‘दुनिया में सबसे संतुष्ट गंजा आदमी होता है क्योंकि उसकी कोई मांग नहीं होती और न ही कोई उसका बाल बांका कर सकता है।’
बता दें कि पिछले ही हफ्ते अमुपम खेर ने अपनी एक किताब ‘योर बेस्ट डे इस टुडे’ भी रिलीज की थी जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन और खुद के परिवार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अपने एक्सपीरियंस शेयर किए थे। दो बार नैशनल अवॉर्ड जीत चुके अनुपम खेर की पिछली फिल्म 2019 में ‘वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड’ रिलीज हुई थी। इसके अलावा उनके एक अमेरिकन टीवी शो ‘न्यू ऐम्सटर्डम’ भी रिलीज हुआ था।