इजरायल ने अब भूटान के साथ स्थापित किए राजनयिक संबंध, चीन-पाकिस्तान को तगड़ा झटका

भारत के दोस्त इजरायल ने अब भूटान के साथ भी अपने राजनयिक संबंध स्थापित कर लिए हैं। इजरायली विदेश मंत्री गाबी अश्केनजी ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि अब इजरायल की मान्यता का दायरा व्यापक हो रहा है। कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भूटान के पीएम से फोन पर बात कर रिझाने की कोशिश की थी। वहीं, डोकलाम के बाद चीन भी भूटान की जमीन पर अपने दो गांवों को बसाकर तनाव बढ़ा रहा है।

Israel Bhutan Diplomatic Relations: भारत के दोस्त इजरायल ने अब भूटान के साथ भी अपने राजनयिक संबंध स्थापित कर लिए हैं। इजरायली विदेश मंत्री गाबी अश्केनजी ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि अब इजरायल की मान्यता का दायरा व्यापक हो रहा है।

इजरायल ने अब भूटान के साथ स्थापित किए राजनयिक संबंध, चीन-पाकिस्तान को तगड़ा झटका

भारत के दोस्त इजरायल ने अब भूटान के साथ भी अपने राजनयिक संबंध स्थापित कर लिए हैं। इजरायली विदेश मंत्री गाबी अश्केनजी ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि अब इजरायल की मान्यता का दायरा व्यापक हो रहा है। कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भूटान के पीएम से फोन पर बात कर रिझाने की कोशिश की थी। वहीं, डोकलाम के बाद चीन भी भूटान की जमीन पर अपने दो गांवों को बसाकर तनाव बढ़ा रहा है।

इजरायली विदेश मंत्री ने किया ऐलान
इजरायली विदेश मंत्री ने किया ऐलान

इजरायली विदेश मंत्री ने कहा कि किंगडम ऑफ भूटान के साथ संबंधों की स्थापना एशिया में इजरायल के संबंधों को गहरा करने के लिए एक नए चरण का निर्माण करेगी। भारत में इजरायल के राजदूत रॉन माल्का ने कहा कि उन्होंने भूटान के साथ शनिवार को औपचारिक राजनयिक संबंध स्थापित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

भारत में इजरायली राजदूत ने ट्वीट की तस्वीरें
भारत में इजरायली राजदूत ने ट्वीट की तस्वीरें

रॉन माल्का ने ट्वीट कर कहा कि इस समझौते से हमारे दोनों लोगों के लाभ के लिए सहयोग के कई और अवसर खुलेंगे। उन्होंने इस दिन को इजरायल के लिए ऐतिहासिक भी बताया। उन्होंने जो तस्वीरें पोस्ट कीं, उनमें दोनों देशों के अधिकारी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते हुए मुस्कराते हुए हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं।

चीन-पाकिस्तान को तगड़ा झटका
चीन-पाकिस्तान को तगड़ा झटका

भारत को घेरने की कोशिश में लगे चीन और पाकिस्तान शुरुआत में भूटान को साधने के तमाम प्रयास किए। जब उनको कोई सफलता नहीं मिली तब 2017 में चीन ने डोकलाम विवाद को बढ़ाया। चीन को आशंका थी कि इससे डरकर भूटान उसके खेमे में आ जाएगा। लेकिन, जब भूटान ने फिर भी चीन को महत्व नहीं दिया तो उसने हाल की रिपोर्ट के अनुसार, घुसपैठ करते हुए भूटानी जमीन पर अपने दो गांवों को बसा दिया है।

इमरान खान ने भी डाला था भूटान पर डोरा
इमरान खान ने भी डाला था भूटान पर डोरा

नेपाल को भारत के विरोध में खड़ा करने के बाद चीन और पाकिस्तान ने भूटान पर भी खूब डोरे डाले थे। इसी साल अक्टूबर में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग को फोन किया था। ऐसा पहली बार हुआ था जब पाकिस्तान के किसी प्रधानमंत्री ने भूटान के किसी नेता से बात की। चीन के साथ भारत के तनाव के बीच पाकिस्तान की इस हरकत पर कई सवाल भी उठे थे।

मोरक्को ने भी इजरायल को दिया मान्यता
मोरक्को ने भी इजरायल को दिया मान्यता

दो दिन पहले ही अफ्रीकी देश मोरक्को ने भी इजरायल को मान्यता दी थी। इस डील का ऐलान करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया थे। मोरक्को अगस्त से अबतक इजरायल के साथ समझौता करने वाला चौथा देश है, जबकि भूटान पांचवा है। इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बहरीन और सूडान ने इजरायल के साथ दशकों पुरानी दुश्मनी को भुलाकर शांति समझौता किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *