कोरोना: पहले चरण में 7 लाख तो दूसरे चरण में एक करोड़ वैक्सीन आएगी बिहार, जानिए किन्हें मिलेगा पहला डोज

पटना:कोरोना काल में बिहार के लिए बड़ी खबर है। राज्य में पहले चरण में करीब 7 लाख वैक्सीन आएगी और दूसरे चरण में एक करोड़। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के मुताबिक पहले फेज में 6 से 7 लाख की संख्या में वैक्सीन बिहार आने वाली है। इसके भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था राज्य में है। जबकि दूसरे फेज में एक करोड़ वैक्सीन आएगी, उसके लिए बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने केन्द्र सरकार से दो वॉकिंग फ्रिज, दो वॉकिंग कूलर तथा 900 डीप फ्रीजर/ आईएलआर की मांग की है। केन्द्र सरकार मांग पूरी करने के लिए व्यवस्था कर रही है। व्यवस्था होने पर दूसरे चरण में आने वाली एक करोड़ वैक्सीन के संग्रहण के लिए बिहार में कोल्ड चेन तैयार रहेगा। कोरोना वैक्सीन को स्टोर करने के लिए सभी जिलों में व्यवस्था की जा रही है।

स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना योद्धाओं को पहले दिया जाएगा टीकाकेंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को और कोरोना वारियर्स को वैक्सीन दी जाएगी। डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य से जुड़े अन्य कर्मचारी इसमें शामिल होंगे। इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स यानि पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल से जुड़े लोगों को टीका दिया जाएगा।

कोरोना वैक्सीन की संभावित आमद को लेकर बिहार सरकार ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। कोरोना वायरस पर कंट्रोल के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी तेज कर दी गई है। वैक्सीन के लिए पटना के एनएमसीएच को हब बनाया जा रहा है। NMCH को ही बिहार में सबसे पहले कोविड ट्रीटमेंट सेंटर भी बनाया गया था। अब पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ही वैक्सीन को स्टोर किया जाएगा। यहीं से पूरे बिहार में वैक्सीन भेजे जाएंगे। वहीं वैक्सीन देने के लिए पटना में स्वास्थ्य विभाग के ढाई हजार कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

बिहार में ऐसे आएगी कोरोना की वैक्सीनकोरोना वायरस से बचाव के लिए जिस वैक्सीन को विकसित किया गया है। उसकी सप्लाई स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से किए जाने के बाद पटना के एनएमसीएच में रखा जाएगा। इसके अलावा यहीं से सभी जिला, अनुमंडल अस्पताल औप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीके भेजे जाएंगे। हर वो सरकारी अस्पताल जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्तर के हैं, वहां पर भी वैक्सीन रखने की व्यवस्था की जाएगी। वैक्सीन की कोल्ड चेन टूटे नहीं, इसके लिए अभी से ही तैयारी चल रही है।

हर किसी को मिलेगी वैक्सीन की दो डोजप्रत्येक व्यक्ति को कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन की दो डोज देने की तैयारी चल रही है। यह वैक्सीन सामान्य टीकाकरण प्रोग्राम के तहत आगे शामिल कर लिया जाएगा, लेकिन शुरुआती दौर में वैक्सीन को कुछ अस्पतालों में अलग रखने की व्यवस्था की जा रही है। प्राथमिकता के तौर पर बीमारी पर नियंत्रण के लिए यह वैक्सीन दी जानी है। इसीलिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर वैक्सीन की उपलब्धता एवं ट्रेंड स्वास्थ्य कर्मचारी ही उसे देंगे, ताकि दवा का सही असर लोगों पर रहे।

बिहार में कोरोना के आंकड़े
बिहार में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो अब तक राज्य में 2,42,748 कोविड पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 2,36,189 लोग ठीक हुए हैं। हालांकि 1,317 लोग खुशकिस्मत नहीं रहे और वायरस की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। बिहार में अभी भी 5,241 एक्टिव केस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *