‘पिंकविला’ की एक रिपोर्ट की मानें तो महेश मांजरेकर में डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के लिए पहले अविका गौर का ही नाम फाइनल किया गया था लेकिन अब बताया जा रहा है रहा है कि इस फिल्म से टीवी ऐक्ट्रेस आयुष शर्मा के ऑपोजिट डेब्यू करने जा रही हैं। इस बात को फिल्म के डायरेक्टर महेश मांजरेकर ने भी कन्फर्म किया है। हालांकि उन्होंने इसके पीछे का कोई कारण नहीं बताया है। महिमा कुछ महीने पहले स्वरा भास्कर के लीड रोल वाली वेब सीरीज ‘फ्लेश’ में भी नजर आई थीं। नीचे देखें, महिमा मकवाना की कुछ तस्वीरें:
महिमा मकवाना ने सलमान और आयुष के अलावा फिल्म के कुछ सीन महेश मांजरेकर के साथ शूट भी कर लिए हैं जो फिल्म में उनके पिता की भूमिका निभाएंगे। बता दें कि अविका गौर भी पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सनसनी बन गई हैं। हाल में उन्होंने अपने कुछ वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह काफी स्लिम और फिट दिखाई दे रही हैं। वैसे फिल्म में 2 हिरोइन होंगी। महिमा आयुष शर्मा के ऑपोजिट होंगी और ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि सलमान के ऑपोजिट सई मांजरेकर दिखाई दे सकती हैं जिन्होंने ‘दबंग 3’ से बॉलिवु़ में डेब्यू किया था।