इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया वीडियो
सारा अली खान ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह जिम के अंदर वर्कआउट करने के साथ ही ट्रेनर के साथ गोविंदा और करिश्मा कपूर के गाने ‘जेठ की दोपहरी में’ पर डांस कर रही हैं। इसके साथ सारा अली खान ने लिखा, ‘सुनहरी दोपहरी।’
सारा अली खान की बॉलिवुड के डेब्यू के दो साल पूरे
हाल ही में सारा अली खान को बॉलिवुड में आए दो साल पूरे हो गए। सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ से साल 2018 में बॉलिवुड में डेब्यू किया था। डायेक्टर अभिषेक कपूर की इस फिल्म में सारा और सुशांत की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई थी।
सारा अली खान की आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान फिल्म ‘अतरंगी रे’ में अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म के अलावा ‘कुली नंबर 1’ में वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी। सारा अली खान आखिरी बार फिल्म ‘लव आज कल’ में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आई थीं।