ईरान के समर्थन में खुलकर आया रूस, बताया- क्यों की गई परमाणु वैज्ञानिक फखरीजादेह की हत्या?

मॉस्को
रूस ने अमेरिका के खिलाफ ईरान का खुलकर समर्थन करने का ऐलान कर दिया है। रूस के विदेश मंत्री ने ईरान के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक डॉ की हत्या की निंदा की। उन्होंने अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए ईरानी सेना के जनरल की हत्या को भी अस्वीकार्य बताया। उन्होंने रूस और ईरान के बीच मजबूत होते संबंधों का भी जिक्र किया।

रूस ने बताया क्यों की गई परमाणु वैज्ञानिक की हत्या
ईरान की सरकारी मीडिया आईआरटीवी 1 को दिए गए इंटरव्यू में सर्गेई लावरोव ने ईरान और रूस को दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में प्रमुख बताया। उन्होंने ईरानी परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह की हत्या की निंदा करते हुए इसे आतंकवादी कृत्य करार दिया। उन्होंने फखरीजादेह की हत्या को विदेशी सरकारों के दखल का मुद्दा बताते हुए कहा कि इसे क्षेत्र में अशांति फैलाने की नीयत से अंजाम दिया गया था।

कासिम सुलेमानी का जिक्र कर अमेरिका को घेरा
उन्होंने ईरान के कुद्स फोर्स के चीफ जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या को भी अस्वीकार्य बताया। बता दें कि कासिम सुलेमानी की हत्या 3 जनवरी 2020 को बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में की गई थी। अमेरिका ने उन्हें आतंकवादी घोषित कर रखा था। ईरान ने तब कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बदला लेने की धमकी भी दी थी। वहीं अमेरिका ने दावा किया था कि सुलेमानी कई अमेरिकी नागरिकों की हत्या के दोषी थे।

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और राष्ट्रपति पुतिन

परमाणु समझौते से हटने के लिए अमेरिका की निंदा की
रूसी विदेश मंत्री ने 2015 के ईरान के साथ हुए परमाणु करार से अमेरिका के पीछे हटने की निंदा की। बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने दो साल पहले इस समझौते को एकतरफा बताते हुए छोड़ दिया था। जबकि इस समझौते में शामिल अन्य यूरोपीय देश ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने समझौते में बने रहने का ऐलान किया था। इसके बाद से ईरान ने भी अपने परमाणु कार्यक्रमों को तेज करने की बात कही थी।

परमाणु वैज्ञानिक की हत्या का बदला लेगा ईरान
ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी और वहां के सर्वोच्च धर्मगुरू अयातुल्लाह अली खमनेई ने मोहसिन फखरीजादेह की हत्या के लिए सीधे तौर पर इजरायल का नाम लिया था। दोनों ही शीर्ष नेताओं ने खुलेआम चेतावनी देते हुए कहा था कि वह अपने परमाणु वैज्ञानिक की हत्या के दोषियों को नहीं छोड़ेंगे। वहीं, ईरानी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि फखरीजादेह के ऊपर रिमोट से कंट्रोल की जा रही मशीनगन से गोलियां बरसाई गई थीं और फिर हमला करने वाली गाड़ी में धमाका हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *