मौतों का आंकड़ा पिछले डेढ़ महीने में सबसे कम, समझें कोरोना को कैसे हरा रही है दिल्‍ली

देश की राजधानी में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्‍या रविवार को 10,000 के पार चली गई। हालांकि पिछले 24 घंटों में 33 मौतों का आंकड़ा पिछले डेढ़ महीनों में किसी एक दिन का सबसे कम रहा। 29 नवंबर को दिल्‍ली में कोविड से मौतों की संख्‍या 9,066 थी जो 13 नवंबर को 10 हजार से ज्‍यादा हो गई। यानी 14 दिन में 1,000 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई। अबतक दिल्‍ली में प्रति 1,000 मौतों में लगने वाला यह चौथा सबसे कम समयांतराल है। दिल्‍ली में कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप भी घट रहा है। पॉजिटिविटी रेट 3% तक आ गया है लेकिन तीसरी लहर सबसे खतरनाक साबित हुई। दिल्ली में कोविड मामलों की संख्‍या 6,07,454 हो गई है जिनमें से 16,785 ऐक्टिव केस हैं।

Delhi Coronavirus News Update: दिल्‍ली में कोविड-19 से मौतों का आंकड़ा 9,000 से 10,000 तक पहुंचने में 14 दिन का वक्‍त लगा जो एक हजार मौतों के बीच चौथा सबसे कम वक्‍त है।

मौतों का आंकड़ा पिछले डेढ़ महीने में सबसे कम, समझें कोरोना को कैसे हरा रही है दिल्‍ली

देश की राजधानी में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्‍या रविवार को 10,000 के पार चली गई। हालांकि पिछले 24 घंटों में 33 मौतों का आंकड़ा पिछले डेढ़ महीनों में किसी एक दिन का सबसे कम रहा। 29 नवंबर को दिल्‍ली में कोविड से मौतों की संख्‍या 9,066 थी जो 13 नवंबर को 10 हजार से ज्‍यादा हो गई। यानी 14 दिन में 1,000 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई। अबतक दिल्‍ली में प्रति 1,000 मौतों में लगने वाला यह चौथा सबसे कम समयांतराल है। दिल्‍ली में कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप भी घट रहा है। पॉजिटिविटी रेट 3% तक आ गया है लेकिन तीसरी लहर सबसे खतरनाक साबित हुई। दिल्ली में कोविड मामलों की संख्‍या 6,07,454 हो गई है जिनमें से 16,785 ऐक्टिव केस हैं।

पिछले 14 दिन में 1,000 से ज्‍यादा मौतें
पिछले 14 दिन में 1,000 से ज्‍यादा मौतें

29 नवंबर से 13 नवंबर के बीच दिल्‍ली में 1,000 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई। 1,000 मौतों के मामले में सबसे छोटा समय जून में था। दिल्‍ली में 13 मार्च को कोरोना से पहली मौत हुई थी। इसके 89 दिन बाद, 11 जून को दिल्‍ली में 1,000वीं मौत दर्ज की गई। 19 जून यानी सिर्फ 8 दिन के भीतर मौतों का आंकड़ा 2,035 जा पहुंचा था।

नवंबर साबित हुआ सबसे जानलेवा महीना
नवंबर साबित हुआ सबसे जानलेवा महीना

नवंबर के महीने में दिल्‍ली के भीतर हर दिन औसतन 88.7 मौतें हुईं, जो कि अब तक किसी महीने में सबसे ज्‍यादा है। नवंबर में ही मौतों की संख्‍या ने पहले 7,000 का आंकड़ा छुआ, फिर 10 दिन बाद ही 8,000 मौतें हुईं, अगले 10 दिन में मरने वालों की संख्‍या 9,000 के पार पहुंच गई।

पिछले 83 दिनों में 5 हजार से ज्‍यादा की मौत
पिछले 83 दिनों में 5 हजार से ज्‍यादा की मौत

दिल्‍ली में कोरोना से 10,000 मौतें होने में नौ महीने का वक्‍त लगा। लेकिन जहां 5,000 मौतों का आंकड़ा होने में 193 दिन लगे थे, अगली 5,000 मौतें सिर्फ 83 दिनों में दर्ज की गईं।

चारों महानगरों में से दिल्‍ली की हालत काफी बेहतर
चारों महानगरों में से दिल्‍ली की हालत काफी बेहतर

दिल्‍ली में रविवार को 72,335 में से 1,984 सैंपल्‍स पॉजिटिव मिले। यानी पॉजिटिविटी रेट 2.7% रहा। 2 दिसंबर के बाद से पॉजिटिविटी रेट 5% से कम ही रहा है। कोरोना का रिकवरी रेट 95.5% पहुंच गया है और 5.80 लाख से ज्‍यादा लोग डिस्‍चार्ज किए जा चुके हैं। दिल्‍ली का केस फैटलिटी रेशियो 1.6 है जो अहमदाबाद (4), मुंबई (3.8), कोलकाता (2) और चेन्‍नई (1.8) से कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *