मुंबई
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के सांसद () ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राउत ने कहा है कि अगर पीएम मोदी चाहें तो किसानों () का मसला पांच मिनट में खत्म हो सकता है। राउत ने साथ ही कहा कि सरकार कुछ भी कर ले लेकिन पश्चिम बंगाल में () ही जीतेंगी।
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के सांसद () ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राउत ने कहा है कि अगर पीएम मोदी चाहें तो किसानों () का मसला पांच मिनट में खत्म हो सकता है। राउत ने साथ ही कहा कि सरकार कुछ भी कर ले लेकिन पश्चिम बंगाल में () ही जीतेंगी।
शिवसेना नेता राउत ने कहा, ‘ममता दीदी का अनुभव बड़ा है देश में जिस तरह से चुनाव लड़ रही है और वोटों का बंटवारा करने की जो मशीन उसने लगाई है। देश के मन में जरूर ये आशंका पैदा होती है कि आपका (AIMIM) एजेंडा क्या है। लेकिन मुझे लगता है आप कुछ भी करो पश्चिम बंगाल में जीतेगी तो ममता दीदी ही।’
किसानों के आंदोलन पर उन्होंने कहा, ‘सरकार अगर चाहती तो किसानों के साथ बैठकर आधे घंटे में यह मसला खत्म कर सकती है। प्रधानमंत्री जी खुद हस्तक्षेप करेंगे तो यह पांच मिनट में हल हो जाएगा। मोदी जी इतने बड़े नेता हैं उनकी बात सब लोग मानेंगे। आप (पीएम मोदी) खुद बात कीजिए, देखिए क्या चमत्कार होता है।’